*आबकारी विभाग पर भाजपा नेता ने लगाया आरोप*
ब्यूरो रिपोर्ट महासमुंद
बागबाहरा ब्लॉक के उड़ीसा से लगा हुआ ग्राम पंचायत द्वारतरा कला के आश्रित ग्राम भालूकोना, द्वारतरा खुर्द,नवाडीह में अवैध शराब की बिक्री एवं महुआ शराब बनाने का काम विगत 15 वर्षों से ग्राम वासियों के सहयोग एवं संकल्प से पूर्णत:बंद है। यहां तक की आदिवासी लोग भी इस मुहिम में कृत संकल्पित है। ठीक इसके विपरीत वनांचल के अधिकांश गांव में कच्ची शराब एवं उड़ीसा शराब की बिक्री पुलिस विभाग के संरक्षण में धड़ल्ले से जारी है। और समीपस्थ थाना एवं आबकारी विभाग को उच्च अधिकारियों का दबाव पड़ता है तो उड़ीसा के गांव में घुसकर मेरे पंचायत के भालू कोना और द्वारतरा कला के सीधे साधे लोगों से दस्तखत करवा कर अधिकांश प्रकरण हमारे गाँव के नाम से बना दिया जाता है। जिससे यहां के निवासियों में रोष व्याप्त है। उक्त संबंध में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सरपंच भूखन लाल सिन्हा ने सीधा-सीधा आरोप लगाया है और शीघ्र ही उक्त संबंध में ग्राम वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर पुलिस अधीक्षक महासमुंद से मिलकर चौकी प्रभारी एवं थानेदार के साथ आबकारी विभाग का शिकायत करने की बात कही है ।
0 Comments