डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मुसरा अवैध धंधों का गढ़ बन गया हैं,
सूत्रों के जानकारी से ग्राम मुसरा में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बीस से अधिक लोग शराब के अवैध धंधे में जुड़ चुके हैं,बताया जाता हैं कटली शराब दुकान,और राजनांदगांव के बीच में बड़ी बस्ती हैं कोचियों द्वारा 15 से20पौवा लाकर खपाया जा रहा हैं। शाम होते ही धंधा जोरों से चल पड़ता हैं।
सूत्रों के माने कुछ कोचियों द्वारा अन्य राज्य के शराब खपाया जा रहा हैं।
गांजा सट्टा जुआ के कारोबार भी काफी चर्चे में हैं।
अवैध धंधों के आकाओं ऊपर लगाम लगाने कार्यवाही बहुत जरूरी नए कोचियों ऊपर कार्यवाही नहीं कर रही पुलिस कुछ पुराने कोचियों को पकड़कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते आ रही हैं डोंगरगढ़ पुलिस,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments