*अ.भा. वि. प. ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती🙏🏼*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बालोद, डौ. लोहारा ,मालीघोरी, अर्जुंदा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।अभाविप कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प चढ़कर व दीप प्रज्वल कर उन्हें व उनके आदर्शों को याद कर विद्यालय के शिक्षकों संग विद्यालय में उनके विचारों व प्रसंग की व्याख्या की सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए व सिविल सर्जन डॉक्टर जिला अस्पताल बालोद द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता जानकारी दी गई।
*जिला संयोजिका मनीषा राणा-*
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को हम सभी भारतवासियों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हम सब का सौभाग्य है कि हम सभी प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को समस्त युवा एक साथ एकत्रित हो इस स्वर्णिम दिवस को उत्साह से मनाते हैं। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने युवा अवस्था में ही विश्व पटेल पर भारत मां का मान बढ़ाया और उनके विचारों ने देश के युवाओं में नई ऊर्जा प्रवाहित की राष्ट्रीय युवा दिवस के इस कार्यक्रम को बालोद जिला के डौंडीलोहारा बालक स्कूल ,बड़गांव, भरदा ,कन्या शाला बालोद, शिशु मंदिर बालोद में मनाया गया ।
*इसी दौर में नगर मंत्री बालोद जय किशन साहू ने कहा*
हम सभी विद्यार्थी व नागरिक स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर भारत को फिर विश्व गुरु बना सकते हैं ।मौके पर नगर सह मंत्री डौंडी लोहारा दीपेश कुमार साहू ,मीडिया प्रभारी हरीश उर्वासा डौंडी लोहारा नगर एस,एफडी प्रमुख आकांक्षा साहू डौंडी लोहारा, नगर क्रीडा प्रमुख कीर्ति प्रकाश, ,खुमेंद्र कुमार, नगर सोशल मीडिया प्रभारी इकाई मालीघोरी ओमप्रकाश ,नगर एन. एस .एस प्रमुख वेणुगोपाल ,बालोद से नगर सह मंत्री मुस्कान मनहर,बादल साहू, महाविद्यालय प्रमुख डिलेश्वर ,नगर एसएफएस प्रमुख हिमांशु साहू ,नगर कार्यकारिणी सदस्य अमन ,राहुल कुमार ,पूनम ,चिरंजीवी बालोद नगर से उपस्थित उपस्थित रहे।
0 Comments