छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले पुलिस भर्ती एवं केंद्रीय बलो की भर्ती के लिए युवाओं को निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण
देने के लिए आज राज्य पुलिस व सैन्य सेवा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं ने टिकेश्वर साहू के नेतृत्व में महासमुन्द के लोकप्रिय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा जी से मुलाकात की,युवाओं ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि वे लगातार 4 वर्षो से पुलिस व अन्य सैन्यविभाग के लिए तैयारी कर रहे है,लेकिन उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण नही मिल पाने के कारण हर बार कुछ अंको से विफल हो हो रहे है,विधायक श्री सिन्हा जी ने युवाओं को बताया कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा 5967 पदों पर छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती व एसएससी एवं आर्मी अग्निवीर के माध्यम से केंद्रीय बल के लिए 15000 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,जिसके लिए विधायक श्री सिन्हा ने सभी युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी है और आश्वस्त किया है कि उन्हें बेहतर व निःशुल्क प्रशिक्षण महासमुन्द विधानसभा के तीन स्थान महासमुन्द,तुमगांव, झलप या पटेवा में से 1 स्थान में मिलेगा, जिसके लिए उन्होंने तत्काल प्रशिक्षण एवं देखरेख के लिए एक टीम का गठन किया जायेगा ।विधायक से मुलाकात के लिए मुख्य रूप से फिजिकल & मोटिवेशनल एक्सपर्ट श्री मनोज डडसेना सर,घना राम साहू, जागेश्वर साहू, राहुल चंद्राकर,दुर्गेश साहू,योगेश सोनवानी, आदित्य साहू,मोनू ठाकुर, चांद ठाकुर, एवं परीक्षार्थी भी उपस्थित थे।।
0 Comments