Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बजरंग दल बालोद जिला बालोद के द्वारा संस्कृत गुरुकुल समस्त भारतवर्ष में खोलने की मांग उठाई गई है इसमें सनातनी हिंदू धर्म ग्रंथो का अध्ययन कराया जाए

लोकेशन बालोद

संजय कुमार




बजरंग दल बालोद जिला बालोद के द्वारा संस्कृत गुरुकुल समस्त भारतवर्ष में खोलने की मांग उठाई गई है इसमें सनातनी  हिंदू धर्म ग्रंथो का अध्ययन कराया जाए

श्रीमान अनुभवी अधिकारी बालोद जिला बालोद छत्तीसगढ़ को सौपा विज्ञापन

1. महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी

2. माननीय प्रधानमंत्री जी

3. महामहिम राज्यपाल महोदय जी छत्तीसगढ़

4. माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी छत्तीसगढ़


*विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल*



संपूर्ण भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सभी सनातनी / धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन हेतु गुरुकुल संस्कृत विद्यालय खोले जाने बाबत ।


महानुभाव जी,


उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि, संपूर्ण भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की बढ़ती हुई आबादी के मध्य एक बड़ी तादाद में ऐसे लोग विद्यमान हैं जो अपने बच्चों को समस्त भाषाओं की जननी देववाणी "संस्कृत" विषय का अध्ययन कराने की गहरी अभिरुचि रखते हैं। सनातनी / धार्मिक सभी ग्रंथ "संस्कृत" भाषा में लिखे गये हैं, जिसे पढ़ने में रुचि रखने वाले पाठकों (विद्यार्थी/शिक्षार्थी) गुरुकुल संस्कृत विद्यालय की स्थापना होने से सहूलियत महसूस करेंगे।


किंतु खेद है कि संपूर्ण भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य व बालोद जिले के सभी विकासखंडों में संस्कृत विद्यालय के अभाव में संस्कृत विषय में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थी/शिक्षार्थी दूर-दराज के जिलों अथवा प्रदेशों में जाकर अध्ययन करने विवश होते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक क्षति तथा अन्य कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई विद्यार्थी/शिक्षार्थी अभिरुचि रखते हुए भी संस्कृत विषय के अध्ययन से वंचित रह जाते हैं। ऐसे विद्यार्थी/शिक्षार्थी अध्ययन पश्चात् समुदाय एवं समाज को सुसंस्कृत करते हुए राष्ट्र सेवा के अपने एक बड़े लक्ष्य से वंचित हो रहे हैं।

अंत में संस्कृत भाषा की शास्त्रोक्त गरिमा-महिमा को उद्धृत करते हुए माननीय महोदय से सानुरोध निवेदन एवं पुरजोर मांग करते हैं कि, जन-भावना का ध्यान रखते हुए संपूर्ण भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य व बालोद जिले के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में सभी सनातनी / धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन हेतु गुरुकुल संस्कृत विद्यालय खोले जाने हेतु शासनादेश जारी करवाने की महती कृपा


करें।

Post a Comment

0 Comments