लोकेशन बालोद
संजय कुमार
*बजरंग दल ने बालोद नगर और बालोद जिले की सुरक्षा को लेकर बालोद कोतवाली थाना में थाना प्रभारी जी को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम सौपा ज्ञापन*
बालोद जिले अंतर्गत शहरों एवं ग्रामों में विभिन्न प्रकार के अस्थाई व्यवसाय करने वाले व्यवसायी, फेरी करने वाले, मुसाफिरों, भिक्षा मांगने वाले फकीर व अन्य लोगों को प्रवेश करने के पूर्व संबंधित थाने / चौकी एवं संबंधित शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में अपना वैध पहचान पत्र एवं व्यवसाय संबंधी दस्तावेज की जांच हेतु कानूनी व्यवस्था एवं उचित कार्यवाही बाबत ।
महोदय जी,
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि, विगत कुछ दिनों / महीनों से अन्य राज्य से विभिन्न प्रकार से व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे अस्थाई फुटकर व्यापारी, समूह बनाकर फेरी करने वाले, मुसाफिरों, भिक्षा मांगने वाले फकीर व अन्य लोगों द्वारा बिना कोई वैध दस्तावेज एवं संबंधित शासकीय/ अर्द्धशासकीय संस्थानों से अनुमति लिये बिना तथा अपना वास्तविक पहचान छिपाते हुए बालोद जिले के अंतर्गत बालोद शहर एवं अन्य तहसीलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आगमन हो रहा है तथा इन्हीं लोगों में से कई लोग मकान मालिकों को फर्जी दस्तावेज एवं पहचान दिखाकर उनके मकानों में बतौर किरायेदार विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों को अंजाम दे रहे हैं जिसके कारण बालोद जिले के अंतर्गत नागरिकों में काफी असंतोष एवं रोष व्याप्त है तथा कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित होने की प्रबल संभावना बनी हुई है जिस पर तत्काल उचित कार्यवाही कर रोक लगाया जाना एवं ऐसे विभिन्न प्रकार के अस्थाई व्यवसाय करने वाले व्यवसायी, फेरी करने वाले, मुसाफिरों, भिक्षा मांगने वाले फकीर व अन्य लोगों को बालोद जिले के किसी भी शहर/तहसील/ गांव में प्रवेश करने के पूर्व संबंधित थाने / चौकी एवं संबंधित शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में अपना वैध पहचान पत्र एवं व्यवसाय संबंधी दस्तावेज की जांच करने पश्चात ही शहर/गांव में प्रवेश करने की कानूनी व्यवस्था एवं उचित कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक हो गया है।
बजरंग दल बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) उपरोक्त संबंध में अतिशीघ्र कानूनी व्यवस्था एवं उचित कार्यवाही की पुरजोर मांग करती है। अन्यथा जिले के नागरिकों के हित व सुरक्षा हेतु बजरंग दल बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) यथोचित कदम उठाने बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी ।
0 Comments