Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बजी शहनाई, कबड्डी में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

बालोद

लोकेशन -कोटगांव

तारीख 09/02/24


बजी शहनाई, कबड्डी में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा


,, दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रीय समाज के द्वारा आदर्श विवाह व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित



बालोद। दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रीय समाज के द्वारा कोड़ेवा सर्किल के ग्राम कोटगांव में छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजन के पूर्व शुक्रवार को आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। इसमें एक जोड़ा परिणय सूत्र में बंधा। आयोजन पूरी तरह समाज की रीति रिवाज के साथ हुआ। शादी में शहनाई भी बजी, फेरे भी पड़े और महिलाओं ने मायन में खूब डांस भी किया। इसके साथ ही युवा समिति द्वारा प्रो कबड्डी का भी आयोजन किया गया।

   शुक्रवार को ग्राम कोटगांव में दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रीय समाज के अधिवेशन के तहत आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज की महिला समिति द्वारा किया गया था। इसमें विवाह की सारी रस्में निभाई गई। सर्वप्रथम तेल माटी चूलमाटी के बाद हल्दी का कार्यक्रम हुआ। बाकायदा गाड़ा बाजा की धुन में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। एक दूसरे के ऊपर हल्दी लगाई। आयोजन को लेकर महिलाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परंपरागत विवाह में जिस तरह से 2 दिन पहले विभिन्न तैयारी करते हैं। इसी तरह महिलाओं ने भी यहां तैयारी की थी। आज सुबह से ही सारी रस्में निभाई गई। दोपहर भोजन बाद धूमधाम के साथ बारात निकली जो पंडाल में ही कन्या के मंडप पर पहुंची। अग्नि को साक्षी मानकर वर कन्या ने सात फेरे भी लिए। सातों वचन निभाने की कसमें भी खाई। इस अवसर पर महिला समाज के अध्यक्ष प्रीती देशमुख, सचिव पुष्पा पिपरिया, शकुन बाई देशमुख, टुकेश्वरी पिपरिया, तीरथ देशमुख, सुनीता बेलचंदन, पूर्णिमा देशमुख, ओम बाई देशमुख, खेमेश्वरी नागेश्वरी, धनेश्वरी देशमुख, रेणुका देशमुख, ममता देशमुख आदि मौजूद रहीं।


समाज को अपना योगदान देने आगे आएं युवा ,बंटी हरमुख

  अधिवेशन स्थल पर प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें समाज के खिलाड़ियों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि बंटी हरमुख ने कहा कि समाज को आगे ले जाने युवा आगे आएं। समाज को युवा ही दिशा दे सकते हैं। समय आ गया है कि अब युवाओं को समाज के विकास को लेकर सोचना होगा। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों और उनके प्रायोजकों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में कोड़ेवा सर्किल के प्रधान पूर्णानंद बेलचंदन ने कहा कि युवा समिति का लगातार यह चौथा आयोजन है। वही कोडेवा सर्किल का भी यह चौथा आयोजन है। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर सर्किल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन, मन, धन से जुटे हुए हैं और सभी लोगों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर युवा समिति अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, पूर्व जनपद अध्यक्ष सालिक देशमुख, सर्किल कोड़ेवा अध्यक्ष पूर्णानंद बेलचंदन, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सेवाराम पिपरिया, दिनेश देशमुख, सकून देशमुख आदि उपस्थित रहे। स्पर्धा के दौरान भानु पिपरिया, धनंजय पिपरिया, सुरेखा देशमुख, आशीष दिल्लीवार,लक्ष्मी देशमुख, कमलेश देशमुख सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


केंद्रीय अधिवेशन का आगाज आज

 समाज का केंद्रीय अधिवेशन शनिवार 10 फरवरी को शुरू होगा। दो दिवसीय आयोजन में सर्वप्रथम सर्किलो द्वारा आय व्यय सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद समाज की विभिन्न समितियां द्वारा भी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। युवा एवं महिला समिति का भी अधिवेशन 10 फरवरी को ही होगा। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख, उपाध्यक्ष यशवंत दिल्लीवार, महामंत्री अशोक कुमार देशमुख, कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख आदि ने बताया कि अधिवेशन में समाज विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इन्होंने बताया कि खुला अधिवेशन में समाज के कई प्रबुद्ध जन अपना विचार प्रकट करते हैं जो समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। उद्घाटन व समापन अवसर पर विभिन्न अतिथि पहुंचेंगे। आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे