*बेलगहना मे बसंत उत्सव पर्व और विराट मेला का आयोजन 10 फरवरी से 15 फरवरी तक*
छत्तीसगढ़ विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना
बेलगहना.....प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्ध बाबा आश्रम की पावन भूमि बेलगहना में बसंत उत्सव और विराट मेला का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी के लिए बता दें कि बसंत उत्सव पर्व और विराट मेला का आयोजन प्रतिवर्ष होता आ रहा है और यह आयोजन का 70वां वर्ष है भव्य आयोजन हेतु प्रबंध समिति की बैठक रूद्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे रखी गई। श्री सिद्ध बाबा आश्रम के स्वामी श्री श्री 108 श्री शिवानंद जी महाराज की आज्ञा से 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को रूद्र यज्ञ एवं 6 दिवसीय रामचरित मानस प्रारंभ होगा 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी के दिन विप्र बटुकों का उपनयन संस्कार किया जाना है 15 फरवरी 2024 गुरुवार को यज्ञ पूर्णाहुति रामचरितमानस समापन ब्रह्म भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन होना है जिसमें प्रतिदिन प्रात काल से यज्ञ स्थल परिक्रमा प्रारंभ रहेगी साथ ही प्रतिदिन दोपहर 12:00 से भंडारा प्रसाद की प्राप्ति होगी। श्री सिद्ध बाबा मंदिर स्थल में दर्शनीय स्थल के रूप मे सिद्ध बाबा मंदिर, राम हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, दत्तात्रेय मंदिर,सूर्य देव मंदिर, राम कुटीर, पारदेश्वर शिवलिंग, यज्ञ शाला,धुनी कुटी, शनि देव मंदिर, नर्मदा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, चार धाम मंदिर, गोपाल मंदिर, अमरनाथ मंदिर, तारा देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, मां काली का मंत्रोक्त मंदिर, पातालेश्वर महादेव, काल भैरव मंदिर के साथ-साथ स्वामी सदानंद जी स्वामी सोमानंद जी महाराज के समाधि स्थल हैं।सिद्ध बाबा आश्रम प्रबंधन समिति के द्वारा आने वाले समस्त दर्शनार्थियों से स्वच्छता बनाए रखने एवं पानी की बचत करने की अपील की गई है।
0 Comments