लोकेशन छत्तीसगढ़
संजय कुमार
छत्तीसगढ़ के बेटे अयान ख्वाजा ने रचा इतिहास — देहरादून में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड जीत कर बढ़ाया प्रदेश का मान
रायपुर, 10 जुलाई 2025:
देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होनहार खिलाड़ी अयान ख्वाजा ने 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सबसे अधिक अंक अर्जित कर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस गौरवशाली उपलब्धि के साथ अयान ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
अयान ख्वाजा के रायपुर लौटने पर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर पहले से ही सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी, शुभचिंतक, परिजन, और स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के साथ मौजूद थे। जैसे ही अयान प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, पूरा माहौल उत्सव में बदल गया। लोगों ने उन्हें फूल-मालाएँ पहनाकर जयकारों के साथ स्वागत किया।
इस स्वर्णिम जीत पर अयान ख्वाजा के कोच निखिल साइमन ने मीडिया से चर्चा में कहा, “अयान की यह उपलब्धि अभी शुरुआत है। वह आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। छत्तीसगढ़ के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है तो उन्हें सुविधाएँ और प्लेटफॉर्म देने की।”
उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि रायपुर सहित प्रदेश में शूटिंग स्पोर्ट्स के लिए आधारभूत संरचना विकसित की जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इस खेल को अपनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इस मौके पर नागरिकों ने भी राज्य सरकार से मांग की कि राजधानी रायपुर में शूटिंग रेंज की स्थापना की जाए और अयान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग, प्रोत्साहन और प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा मिले।
अयान ख्वाजा की यह उपलब्धि एक प्रेरणा बन गई है छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं के लिए जो खेल को अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8103674307
0 Comments