*पितेफूलचुर प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष की छत से टपक रहा बारिश का पानी,बच्चों को बैठने में हो रही परेशानी*
दुर्गूकोदल । विकास खंड दुर्गूकोंदल ग्राम पंचायत गुदुम के आश्रित ग्राम फितेफुलचुर के प्राथमिक शाला फितेफुलचुर के अतिरिक्त कक्ष में पानी लगातार गिरने से छत से पानी का रिसाव हो रहा है जिसे बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है सरपंच बृजलाल पुडो उपसरपंच राम पुडो देवांगन मडावी बैजू राम पुडो आनंद पुडो नरेंद्र तुलावी ने बताया है कि ग्राम पिक्चर फूलसूर के प्राथमिक शाला में इन दोनों बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्था पानी गिरने के कारण नहीं हो पा रही है लगातार पानी गिरने से रिसाव हो रही है ग्रामीणों ने अतिरिक्ष की मरम्मत करने की मांग की है इस संबंध में शासन प्रशासन खंड शिक्षा कार्यालय एवं ग्राम स्वराज, ग्राम सुशासन, जनदर्शन, जन समस्या निवारण शिविर, ग्राम सभा में आवेदन दी गई है फिर भी सुधार नहीं हो रही है ग्रामीणों ने अतिरिक्त कक्ष भवन की मरम्मत करने की मांग की है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने बताया की प्राथमिक शाला फितेफुलचुर स्कूल का छत रिसाव होने की जानकारी मिली है स्कूल का छत अत्यंत खराब होने के कारण मरम्मत नहीं कराया जा सकता स्कूल के लिए नया भवन का प्रपोजल उच्च कार्यालय को भेजा गया है।


0 Comments