लोकेशन रायपुर
संजय कुमार
रायपुर के अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
रायपुर निवासी अयान ख्वाजा, जिन्होंने राजधानी के सड्डू क्षेत्र स्थित अविनाश कैपिटल होम में निवास करते हैं, ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ अयान ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
अयान ख्वाजा ने अपनी सफलता का श्रेय भिलाई के प्रसिद्ध शूटिंग कोच श्री नीरज निखिल साइमन को दिया है। उन्होंने कहा, "कोच साइमन सर के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से मुझे यह अवसर मिला। बहुत ही कम समय में उन्होंने मुझे प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतारा।"
यह उल्लेखनीय है कि यह लगातार तीसरी बार है जब कोच नीरज निखिल साइमन के प्रशिक्षण में तैयार खिलाड़ी ने ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे छत्तीसगढ़ राज्य के खेल क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं और कोचिंग व्यवस्था की मजबूती प्रमाणित होती है।
अयान ख्वाजा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "मेरा लक्ष्य है कि मैं आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर शूटिंग के क्षेत्र में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाऊं।"
यह सफलता न केवल अयान ख्वाजा की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी प्रतीक है।

0 Comments