*4 सूत्री मांगों को लेकर के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्गूकोन्दल ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा*
दुर्गूकोन्दल।-23 फरवरी 2024 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्गकोन्दल ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कोमरे व संयोजक बैजनाथ नरेटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 4% मंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान करना, एरियर्स राशि का जीपीएफ खाते में समायोजन करना, सातवें वेतनमान की अंतिम एरियर्स राशि का भुगतान, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करना सहित विभिन्न मांगों के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण करने के लिए अनुरोध किया गया परंतु आज पर्यंत तक निराकरण हेतु किसी भी प्रकार के कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी काफी आक्रोशित है विदित हो की 11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैठक में लोकतांत्रिक विरोध व मांगो के समाधान हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया था। ज्ञापन देने के अवसर पर चेतन पोटाई ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ ,रविशंकर यादव कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, उत्तमचन्द वारे उपाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन, प्रकाश गोस्वामी शिक्षक संघ, जितेंद्र गोयल अध्यक्ष स्वास्थ्य संघ ,पंचम नरेटी, घनश्याम ओड़से, संग्राम मंडावी दीपक साहू ,किशोर विश्वकर्मा, देवकू महावीर ,सतीस जुर्री अरविंद चौधरी ब्रह्मदेव नेताम,रामचंद्र दुग्गे, अनिल ठाकुर ,दिनेश ठाकुर, राधेश्याम कांगे, सुश्री रचना गोटा व बड़ी संख्या में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments