Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*

*मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*



 दुर्गूकोंदल । दुर्गुकोंदल  विकासखण्ड  अंतर्गत संकुल केंद्र कोदापाखा में  मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केन्द्र कोदापाखा मे संकुल प्राचार्य  घना राम कश्यप एवं संकुल समन्वयक  रामचंद्र दुग्गे के मार्गदर्शन मे दिनांक 23/02/2024 को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता मे, 04 माध्यमिक शाला एवं 09 प्राथमिक शाला के 30 छात/ छात्राएं एवं सभी शालाओ से शिक्षक/ शिक्षिकाए शामिल हुए । प्रतियोगिता मे प्राथमिक हिन्दी रीडिंग मे प्रथम कु रीना प्राथमिक शाला वाटिनटोला द्वितीय धैर्य कुमार प्राथमिक शाला कोपाकटेल माध्यमिक शाला हिन्दी रीडिंग मे प्रथम कु देविका यादव मा शा पाउरखेडा द्वितीय पुनेश्वर मा शा बांगाचार, अंग्रेजी रीडिंग मे प्रथम पुनेश्वर नेताम मा शा बांगाचार द्वितीय कु देविका यादव मा शा पाउरखेडा रहे। 

प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है। इस दौरान  पंचम लाल नरेटी, सुन्दर चुरेन्द्र,  सोनसाय ओटी,  मिलन देहारी, श्री उत्तम चंद वारे,  भारत भंडारी,  रायसिंह नेताम, श्रीमती सुलोचना सोम, राजेश नेताम कु रेणुका कोरेटी, आदि शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments