Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन*

*अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन* 



पिथौरा-छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले चार सूत्रीय मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम पिथौरा को ज्ञापन  सौंपा गया।अपनी माँगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए प्रदेश की कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी के अनुसार केंद्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाय। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जी.पी.एफ. खाते में किया जाए। वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए। सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाय इन चारों मांगों के समर्थन में प्रमुख रूप से विभिन्न संगठनों से जुड़े फ़ेडरेशन के कर्मचारी अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे। जिनमें फेडरेशन के संयोजक उमेश दीक्षित के मार्गदर्शन व पुनीत सिन्हा सह संयोजक की अगुवाई में रोहिणी कुमार देवांगन सह संयोजक, द्वारिका प्रसाद पटेल सहसंयोजक, लेखराम साहू,दिनेश नायक, तुलसी पटेल,हेमंत डड़सेना,एस डी ओ आर एन पटेल, एफ ए नंद, अंतर्यामी प्रधान, नित्यानन्द पंडा, पीताम्बर डड़सेना,विक्रम वर्मा, सुशील प्रधान, डोलामणी साहू, अरुण देवता, टेकराम निषाद,भानुप्रताप ठाकुर, यशवंत सिंह पैकरा,विनय गार्डिया,यशवंत डड़सेना,सुखसागर जगत,तुलाराम पटेल,रेहाना बानो, हरिशंकर पटेल, उत्तम कुमार साहू,हजारी कैवर्त ,आत्मा राम ठाकुर,मांगीलाल निषाद,सूर्यदेव तिवारी,

 साथियों का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments