*स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के स्मृति में क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता कोकडे प्रथम एवं भंड़ारडिग्री रहा*।
दुर्गकोंदल। 9 फरवरी 2024 विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडारडिग्गी में स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं विधायक भानुप्रतापपुर के स्मृति में एम पलटन भंडारी डिग्गी के द्वारा विधायक ट्रॉफी 2 क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला अध्यक्षता हुमन सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि भानुप्रतापपुर विशेष अतिथि सविता उयके महिला कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गुकोंडल धनेश नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी हीरालाल कोमरे सूखचद प्रजापति एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में समापन कार्यक्रम संपन्न किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीम एवं कबड्डी में 6 टीम के खिलाड़ी भाग लिए समापन खेलकूद के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के स्मृति में खेलकूद क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण अंचल में कर एक मनोज मंडावी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में मिसाल पेश की गई है जिसके लिए आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया है उन्होंने खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा प्रतियोगी प्रतिभागी आपस में खेल भावनाओं से खेल का प्रदर्शन कर अपना ईमानदारी से खेल कर लोगों का मनोरंजन पूरा किया साथी खेलकूद में हार जीत लगा रहता है हारे हुए टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं है वहीं हार के बाद ही जीत होती है कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम ने भी संबोधित किया क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम कोकडे दूसरा भंड़ारडिग्री तीसरा साल्हे वही कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम भंड़ारडिग्री दूसरा कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गकोंडल तीसरा इरादाह कांकेर को मिला वही ग्राम पंचायत भंड़ारडिग्री के सरपंच धनेश नरेटी के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में शीलड प्रदान किया गया इसके अलावा विजयी टीम को पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया इसके अलावा अन्य टीम को भी सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया साथी अन्य पुरस्कार भी प्रदान किया गया। एम् आईं पलटन आयोजन समिति के सदस्य टिकेश नरेटी,गोलू नरेटी सलमान नरेटी वेद गावड़े भूपेंद्र नरेटी शेखर टाडिया एवं अन्य ग्रामीण पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments