*संकुल डांगरा में दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरु*
दुर्गकोंदल। 9 फरवरी 2024 विकासखंड दुर्गुकोंडल
संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय संकुल डांगरा के अंतर्गत ग्राम मिदोडा भंडार डिग्गी में किया गया प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य एवं सभापति जोहन गवाड़े सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल ग्राम पंचायत के सरपंच धनेश नरेटी सरपंच हानपतरी के बिसोन नरेटी के उपस्थिति में शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता में संकुल डांगरा के अंतर्गत पांच प्राथमिक शाला तीन माध्यमिक शाला के लगभग 146 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं संकुल समन्वयक बलराम भोयर ने बताया है कि संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, वालीबाल, खो खो रिले रेस एथलेटिक्स ऊंची कूद लंबी कूद 100 मीटर 200 मीटर 400 मी दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं वहीं प्रतियोगिता का समापन 10 फरवरी को किया जाएगा इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल ने अपने संबोधन में कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है प्रतिभागी खिलाड़ी खेलकूद के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई वहीं प्रतियोगिता में हार जीत लगा रहता है कड़ी मेहनत के साथ खेलकूद करें और हार जीत हार होने से निराश होने की आवश्यकता नहीं है प्रत्येक हार के बाद एक जीत होती है वही अपने ईमानदारी से खेलें और अच्छा प्रदर्शन करें जिसमें गांव ब्लॉक तहसील जिला प्रदेश का नाम रोशन करें उन्होंने बच्चों से आवाहन करते हुए कहा की खेलकूद के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात का गई जनपद सदस्य जोहन गवाड़े ने भी प्रतियोगिता प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने संबोधन में आशीर्वाद के रूप में बच्चों को दी इस अवसर पर संकुल डांगरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments