*प्राथमिक शाला सुखई में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न*
दुर्गूकोन्दल।-11 फरवरी 2024 विकासखंड दुर्गुकोंडल
संकुल केंद्र मेडो के प्राथमिक शाला सुखई में संकुल प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव व संकुल समन्वयक किशोर कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के प्रभारी रामदयाल नरेटी ने सभी माताओ का स्वागत करते हुए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया, तत्पश्चात अंगना में शिक्षा कार्यक्रम की संकुल प्रभारी श्रीमती सुमित्रा बघेल ने काउंटर, दैनिक जीवन की वस्तुएं, चित्रकार्ड की सहायता से कुर्सी दौड़ खेल के माध्यम से माताएं घर में किस प्रकार से भाषाई कौशल वह स्थानीय भाषा में खेल-खेल के माध्यम से बच्चों घरेलू काम के दौरान सिखा सकते है गतिविधि कराया ।सभी माताओ ने उत्सुकता के साथ खेल- गतिविधि में हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की व अपने घरो में यह खेल-गतिविधि के माध्यम से स्थानीय भाषा व्दारा मूलभूत भाषाई कौशल का विकास करने में सहयोग करने कहा। इस अवसर पर प्रधान पाठक मधुराम नेताम, संजय कुमार पिद्दा वह बड़ी संख्याओं में माताएं उपस्थित थी।
0 Comments