*ग्राम मिंदोड़ा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न*
दुर्गकोंदल ।11 फरवरी 2024, विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत संकुल केंद्र डांगरा अंतर्गत ग्राम मिंदोड़ा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के सुअवसर पर सोपसिंह ऑचला अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मुख्य आतिथ्य, धनेश नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत भंडारडिगी की अध्यक्षता में एवं बिसोनबाई नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत हानपतरी बृजलाल मरकाम जोन प्रभारी कांग्रेस कमेटी, बिसाहू राम मरकाम उपसरपंच भंडारडिगी राजू सिंघोड़िया मिडिया प्रभारी जिला कांकेर, लच्छु राम नरेटी, योगेश तारम ग्राम पटेल, धरम सिंग कोमरा एवं फूलबती मंडावी वार्ड पंच मिंदोड़ा उपस्थित थे ।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जोहन गावड़े जनपद सदस्य दुर्गूकोंदल मुख्य आतिथ्य, धनेश नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत भंडारडिगी की अध्यक्षता, एवं विशेष अतिथि विजय पटेल सांसद प्रतिनिधि, ग्राम पटेल, गायता की उपस्थिति में माध्यमिक वर्ग बालक 100 मीटर दौड़ के साथ खेलकूद का शुभारंभ किया गया जिसमें धीरज कुमार मा शा हानपतरी प्रथम व विकास कुमार मा शा भंडारडिगी द्वितीय स्थान प्राप्त किये । प्रतियोगिता में प्राथमिक माध्यमिक वर्ग से लगभग 146 छात्र छात्राओं ने कबड्डी, खो खो, रिलेरेश एवं व्यक्तिगत खेल - 80,100,200,400 मीटर दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक जलेबी दौड़, बोरा दौड़ इत्यादि में भाग में भाग लेते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने में डटे रहे । सभी खेलो में प्रथम स्थान लाने वाले प्रा शा डांगरा के कु अंजु यादव व मा शा हानपतरी के धीरज कुमार को श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों के कर कमलों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शिल्ड व इनाम देकर पुरस्कृत किया गया।
समापन के सुअवसर पर मुख्य अतिथि सोपसिंह ऑचला ने कहा - बच्चों के सर्वांगीण विकास के चलते खेलकूद बहुत जरूरी है जिससे स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क की विकास होता है । शारीरिक विकास के साथ-साथ एकाग्रता, सकारात्मक सोंच, धैर्य रखना, नेतृत्व क्षमता का विकास होता है । खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राम मिंदोड़ा के समस्त ग्रामवासी, ग्राम पंचायत भंडारडिगी एवं ग्राम पंचायत हानपतरी के सरपंच, पंच संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।
0 Comments