*लोकसभा चुनाव में भाजपा पर गिरेगी धोखा करने की गाज*
*महतारी वंदन के नाम पर भाजपा ने किया महिलाओं से धोखा*:
दुर्गकोंडल 06फरवरी 2024 दुर्गकोंडल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला एव विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम ने भाजपा पर वादाखिलाफी और महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ने कहा है कि पहले भाजपा ने राज्य भर में महतारी वंदन योजना के नाम पर 53 लाख फार्म भरवाए थे। तब 18 वर्ष से अधिक आयु की समस्त महिलाओं से आवेदन भरवाए जा रहे थे। भाजपा सांसदों व संगठन के नेताओं से टारगेट पूरा करने कहा गया था। इस पूरे कार्य की मानिटरिंग केंद्र सरकार के एक मंत्री के द्वारा की जा रही थी।
चुनाव पूर्व भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम से जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें इस योजना को लेकर अक्षरश कहा गया था कि इस महतारी वन्दन योजना की शुरूआत कर प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।
प्रत्येक विवाहित महिला को मोदी की गारंटी के नाम पर सब्जबाग दिखाने वाली भाजपा सरकार अब मुकर रही है। यह धोखा वैसा ही है जैसे 2014 में मोदी ने काला धन लाकर 15-15 लाख रुपये देने की बात कही थी। पूर्व विधायक ने कहा है कि भाजपा जनता को धोखा देने वाली पार्टी बन गई है। इसकी सजा आगामी चुनाव में जरूर मिलेगी ।
0 Comments