*ईरागांव हाई स्कूल से लाखों के समान की चोरी,केस दर्ज*
दुर्गूकोंदल | विकासखंड दुर्गूकोंदल के चौकी दमकसा अंतर्गत ग्राम ईरागांव के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीवन उईका, सरपंच बरहेली प्रिया दुष्यंत वाडिवा, स्कूल प्राचार्य ग्रामीण बिजेश्वर, रोशन पटेल, व्यास नारायण, महेश कुमार रामचरण, चैनु राम एवं स्कूल के शिक्षको ने चौकी प्रभारी दमकसा में आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया कि हाई स्कूल में 02 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया बेंच, टेबल सहित शिक्षण सामग्रीयों जिसमें सामग्री दर्पण 4 नग, टेबल 6 नग दीवाल घड़ी 3 विल चेयर प्राचार्य कुर्सी 1 नग, प्रोजेक्ट सिस्टम 4 नग कंप्यूटर सिस्टम 1 नग लेपटॉप 1 नग, माइक बॉक्स माइक सहित 2 नग स्मार्ट टीवी, स्टूल, पर्दा कपड़ा कोरा कागज लेखन सामग्री सहित संकुल सामग्री पर्दा कपड़ा चाय केटली सहित कुल 04 लाख से अधिक राशि की कई सामग्रीयों की चोरी किया गया है, जिनकी जानकारी पुलिस चौकी दमकसा में ग्रामीणों के द्वारा सुचना कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है |ज्ञात हो कि सन 2023 में इसी स्कूल में शैक्षणिक सामग्री कंप्यूटर लैपटॉप एवं अन्य सामग्री की चोरी हो चुकी थी जिसमें गांव के ही चोरों ने चोरी कीये थे।
0 Comments