Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: काम की तलाश कर रही अनाथ युवती से अनाचार के मामले में युवक गिरफ्तार*

*काम की तलाश कर रही अनाथ युवती से अनाचार के मामले में युवक गिरफ्तार*


*काम दिलाने,शादी का प्रलोभन सहित मारपीट का शिकायत 



गरियाबंद --गरियाबंद के देवभोग थाने में एक ऐसे अनाचार का का मामला सामने आया है जिसमें 22 वर्षीय युवक नंदू तिवारी जो जीवन बस सर्विस में कंडक्टर का काम करता था उसने एक अनाथ युवती को काम दिलाने और शादी का प्रलोभन देकर अनाचार किया है।अनाचार के दंश झेल रही पिडित युवती राजधानी रायपुर के अनाथ आलय में 18 वर्ष रहने के बाद देवभोग काम की तलाश में आयी थी जिसके बाद युवती आरोपी युवक के सम्पर्क में आयी। आरोपी युवक नंदू युवती के सम्पर्क में आया और युवती को बहला-फुसलाकर अनाचार करता रहा जिसकी शिकायत देवभोग थाने में हुयी और पुलिस आरोपी युवक पर कारवाई करने जुट गयी है।


*संगी मितान भिक्षुक केन्द्र की पहल के बाद शिकायत*


दरअसल रायपुर प्रशासन  भिक्षा वृति करने वाले अनाथ  अबलओ के लिये संगी मितान भिक्षुक केन्द्र स्थापित कर एक विशेष अभियान चला रही है जो राजधानी में जनवरी माह से शुरू हो गया है।तब केन्द्र की नजर राजधानी के भठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के एक रेस्टोरेंट में काम कर रही अनाथ युवती पर पड़ी ।युवती को अपने संरक्षण में रख युवती के पेट में दर्द होने पर डाक्टरी जांच कराया गर्भवती पाये जाने पर  जब केन्द्र ने उससे पूछताछ की तो आरोपी नंदू तिवारी के अनाचार के मामले सामने आये। चूंकि मामला देवभोग थाना क्षेत्र में घटित हुआ है इसलिये संगी मितान भिक्षुक केन्द्र ने मामले पर देवभोग थाना में शिकायत दर्ज कराया है।


*काम ,प्रलोभन और कामवासना, मारपीट की शिकार*


आरोपी युवक अनाथ युवती को काम दिलाने के बहाने देवभोग ले आया उसे देवभोग के रेस्टोरेंट में काम भी दिला दिया फिर शादी का प्रलोभन देकर 14और 15 अक्टूबर की रात एक सुने मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया।जिसके बाद युवती को रायपुर ले जाकर छोड़ दिया और उसके साथ मारपीट भी करता रहा।इस प्रकार अनाथ युवती युवक के झांसे में आकर प्रलोभन और वासना के साथ साथ मारपीट की शिकार हो गयी।


*नपेगा आरोपी जायेगा जेल देवभोग पुलिस कर रही कारवाई की तैयारी*


देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया मामले पर पहले रायपुर सिविल लाइन थाना में शिकायत हुई चुकिं मामला देवभोग थाना क्षेत्र में घटित हुआ है इसलिये फिर मामले पर देवभोग थाना में शिकायत के बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 366, 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे