Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *स्वास्थ्य के लिए खेल कूद जरूरी*संकुल स्तरीय खेलकूद संपन्न-* अमिता उयके* दुर्गूकोंदल - संकुल स्तरीय एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र दुर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान में किया गया जिसका शुभारंभ जनपद सदस्य राधा अशोक जैन, जनपद सदस्य जोहन गावड़े, संकुल प्राचार्य एस डी दास‌ एवं एकलव्य प्राचार्य बैजनाथ नरेटी‌‌ के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ किया गया। जिसमें संकुल के 12 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें सेजेस दुर्गूकोंदल, एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल, 200 सीटर कन्या विद्यालय दुर्गूकोंदल, बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल ,कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल ,प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल प्राथमिक शाला पलाचुर, प्राथमिक शाला हाहालद्दी, प्राथमिक शाला भुरकागुदुम , कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल ,प्राथमिक शाला गायतापारा खुटगांव, प्राथमिक शाला खुटगांव ,एवं प्राथमिक शाला दौड़दे ने भाग लिया। इसका समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमिता जीवन उयके , विधायक प्रतिनिधि हूमन मरकाम,भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता उयके, सरपंच दुर्गूकोंदल पार्वती शोरी, भूतपूर्व लेंप्स अध्यक्ष श्री राम बघेल रहे। कार्यक्रम के समापन पर पधारे मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक है । विधायक प्रतिनिधि हूमन मरकाम,सविता उयके ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।संकुल प्राचार्य ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है। क्रीड़ा प्रभारी श्री बैजनाथ नरेटी ने भी बच्चों को खेल के महत्व को बताते हुए चुनौती स्वीकार करने को कहा। व्यक्तिगत खेल प्राथमिक वर्ग बालक में 80 मीटर दौड़ में कोमलदेव प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल , प्रथम एवं द्वितीय विकास कुमार प्राथमिक शाला दोड़दे ,100 मीटर दौड़ प्रथम निर्मल सेजेस दुर्गूकोंदल, द्वितीय आयुष गायतापारा खुटगांव, आलू दौड़ में प्रथम छायांक प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल, द्वितीय बालेश्वर सेजेस दुर्गूकोंदल ,लंबी कूद प्रथम आयुष गायतापारा खुटगांव, द्वितीय लक्की प्राथमिक शाला दोड़दे बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रथम प्रतिमा पोटाई प्राथमिक शाला पलाचूर द्वितीय चंपा कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल, 80 मीटर दौड़ प्रथम प्रतिमा पोटाई प्राथमिक शाला पलाचूर द्वितीय सुमन सेजेश दुर्गूकोंदल, लंबी कूद प्रथम शालिनी सेजेस दुर्गूकोंदल , द्वितीय सुमन सेजेस दुर्गूकोंदल , आलू दौड़ प्रथम दिव्या खुटगांव, द्वितीय चंपा कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल ,सामूहिक खेल प्राथमिक वर्ग बालक खो खो में प्रथम प्राथमिक शाला खुटगांव द्वितीय प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल ,कबड्डी प्रथम सेजेस दुर्गूकोंदल ,द्वितीय प्राथमिक शाला दौड़दे, बालिका वर्ग खो खो प्रथम सेजेस दुर्गूकोंदल द्वितीय कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल , कबड्डी प्रथम कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल द्वितीय प्राथमिक शाला भुरकागुदुम रहे ।इस प्रकार माध्यमिक वर्ग व्यक्तिगत खेल बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रथम कमलकांत सेजेस दुर्गूकोंदल, द्वितीय यमराज एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल 200 मीटर दौड़ भूपेंद्र एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय रोहन एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , रिले रेस प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल, द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल लंबी कूद प्रथम किशन एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय आकाश सेजेस दुर्गूकोंदल , ऊंची कूद प्रथम अविनाश एकलव्य दुर्गूकोंदल , द्वितीय आकाश सेजेस दुर्गूकोंदल , गोला फेक प्रथम जितेंद्र एकलव्य दुर्गूकोंदल , द्वितीय केशव एकलव्य दुर्गूकोंदल , बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रथम माहेश्वरी 200 सीटर आवासीय कन्या विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय पुनीता नरेटी कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , 200 मीटर दौड़ सुरभि एकलव्य दुर्गूकोंदल द्वितीय पूनम कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , रिले रेस एकलव्य दुर्गूकोंदल , द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , लंबी कूद पल्लवी एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय नीलिमा कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , ऊंची कूद सुनीता कन्या आवासी दुर्गूकोंदल , द्वितीय वेदिका सेजेस दुर्गूकोंदल गोला फेक प्रथम सुरभि एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय रितिका कन्या 200 सीटर आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल ,सामूहिक खेल बालक वर्ग खो-खो प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल द्वितीय बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल कबड्डी प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , वॉलीबॉल प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , बालिका वर्ग में खो-खो प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय सेजेस विद्यालय दुर्गूकोंदल , कबड्डी एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल ,एवं वॉलीबॉल प्रथम 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल रहे। इस तरह प्राथमिक वर्ग में चैंपियन सेजेस विद्यालय दुर्गूकोंदल कुंडल एवं माध्यमिक वर्ग पर चैंपियन एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल रहे। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल को स्वर्गीय विभुति चौबे के‌ स्मृति में सुपुत्र भुतपुर्व उप सरपंच खुटगांव ओमप्रकाश चौबे के द्वारा रनिंग शील्ड प्रदान किया गया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी, श्रीपति दत्ता, महेश दीवान, सावित्री मंडल,पूनम वाधवानी,राज‌नरेटी‌‌ कुसुम रात्रे,पी टी आई हरीश नागराज,टीलेश्वरी नुरूटी, मनीषा सिन्हा, नरेंद्र साहू‌ दयालू ठाकुर, सावित्री ठाकुर, शैलेन्द्री मरकाम राम कुमार कोमरे शोभि श्रीवास्तव,मंजू कोमरा आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन हरिशंकर उयके ने किया।

*स्वास्थ्य के लिए खेल कूद जरूरी*संकुल स्तरीय खेलकूद संपन्न-* अमिता उयके*




दुर्गूकोंदल - संकुल स्तरीय एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र दुर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान में किया गया जिसका शुभारंभ जनपद सदस्य राधा अशोक जैन, जनपद सदस्य जोहन गावड़े, संकुल प्राचार्य एस डी दास‌ एवं एकलव्य प्राचार्य बैजनाथ नरेटी‌‌ के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ किया गया। जिसमें संकुल के 12   विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें सेजेस दुर्गूकोंदल,  एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल, 200 सीटर कन्या विद्यालय दुर्गूकोंदल, बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल ,कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल ,प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल प्राथमिक शाला पलाचुर, प्राथमिक शाला हाहालद्दी, प्राथमिक शाला भुरकागुदुम , कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल ,प्राथमिक शाला गायतापारा खुटगांव, प्राथमिक शाला खुटगांव ,एवं प्राथमिक शाला दौड़दे ने भाग लिया। इसका समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमिता जीवन उयके , विधायक प्रतिनिधि हूमन मरकाम,भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता उयके,  सरपंच दुर्गूकोंदल पार्वती शोरी, भूतपूर्व लेंप्स अध्यक्ष श्री राम बघेल रहे। कार्यक्रम के समापन पर पधारे मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक है । विधायक प्रतिनिधि हूमन मरकाम,सविता उयके ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।संकुल प्राचार्य ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है। क्रीड़ा प्रभारी  श्री बैजनाथ नरेटी ने भी बच्चों को खेल के महत्व को बताते हुए चुनौती स्वीकार करने को कहा।


           व्यक्तिगत खेल प्राथमिक वर्ग बालक में 80 मीटर दौड़ में कोमलदेव प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल , प्रथम एवं द्वितीय विकास कुमार प्राथमिक शाला दोड़दे ,100 मीटर दौड़ प्रथम निर्मल सेजेस दुर्गूकोंदल, द्वितीय आयुष गायतापारा खुटगांव, आलू दौड़ में प्रथम छायांक प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल, द्वितीय बालेश्वर सेजेस दुर्गूकोंदल ,लंबी कूद प्रथम आयुष गायतापारा खुटगांव, द्वितीय लक्की प्राथमिक शाला दोड़दे बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रथम प्रतिमा पोटाई प्राथमिक शाला पलाचूर द्वितीय चंपा कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल, 80 मीटर दौड़ प्रथम प्रतिमा पोटाई प्राथमिक शाला पलाचूर द्वितीय सुमन सेजेश दुर्गूकोंदल, लंबी कूद प्रथम शालिनी सेजेस दुर्गूकोंदल , द्वितीय सुमन सेजेस दुर्गूकोंदल , आलू दौड़ प्रथम दिव्या खुटगांव, द्वितीय चंपा कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल ,सामूहिक खेल प्राथमिक वर्ग बालक  खो खो में प्रथम प्राथमिक शाला खुटगांव द्वितीय प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल ,कबड्डी प्रथम सेजेस दुर्गूकोंदल ,द्वितीय प्राथमिक शाला दौड़दे,  बालिका वर्ग खो खो  प्रथम सेजेस दुर्गूकोंदल द्वितीय कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल , कबड्डी प्रथम कन्या आश्रम दुर्गूकोंदल द्वितीय प्राथमिक शाला भुरकागुदुम  रहे ।इस प्रकार माध्यमिक वर्ग व्यक्तिगत खेल बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रथम कमलकांत सेजेस दुर्गूकोंदल, द्वितीय यमराज एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल  200 मीटर दौड़ भूपेंद्र एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय रोहन एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , रिले रेस  प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल, द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल लंबी कूद प्रथम किशन एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय आकाश सेजेस दुर्गूकोंदल , ऊंची कूद प्रथम अविनाश एकलव्य दुर्गूकोंदल , द्वितीय आकाश सेजेस दुर्गूकोंदल , गोला फेक प्रथम जितेंद्र एकलव्य दुर्गूकोंदल , द्वितीय केशव एकलव्य दुर्गूकोंदल ,  बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रथम माहेश्वरी 200 सीटर आवासीय कन्या विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय पुनीता नरेटी कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , 200 मीटर दौड़ सुरभि एकलव्य दुर्गूकोंदल  द्वितीय पूनम कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , रिले रेस एकलव्य दुर्गूकोंदल , द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , लंबी कूद पल्लवी एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय नीलिमा कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , ऊंची कूद सुनीता कन्या आवासी दुर्गूकोंदल , द्वितीय वेदिका सेजेस दुर्गूकोंदल  गोला फेक प्रथम सुरभि एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय रितिका कन्या 200 सीटर आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल ,सामूहिक खेल बालक वर्ग  खो-खो प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल  द्वितीय बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल  कबड्डी प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , वॉलीबॉल प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल , बालिका वर्ग में खो-खो प्रथम एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय सेजेस विद्यालय दुर्गूकोंदल , कबड्डी एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल ,  द्वितीय 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल ,एवं वॉलीबॉल प्रथम 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल , द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल  रहे। इस तरह प्राथमिक वर्ग में चैंपियन सेजेस  विद्यालय दुर्गूकोंदल कुंडल एवं माध्यमिक वर्ग  पर चैंपियन एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल  रहे। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले एकलव्य विद्यालय दुर्गूकोंदल को स्वर्गीय विभुति चौबे के‌ स्मृति में सुपुत्र भुतपुर्व उप सरपंच खुटगांव ओमप्रकाश चौबे के द्वारा रनिंग शील्ड प्रदान किया गया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी, श्रीपति दत्ता, महेश दीवान, सावित्री मंडल,पूनम वाधवानी,राज‌नरेटी‌‌ कुसुम रात्रे,पी टी आई हरीश नागराज,टीलेश्वरी नुरूटी, मनीषा सिन्हा, नरेंद्र साहू‌ दयालू ठाकुर, सावित्री ठाकुर, शैलेन्द्री मरकाम राम कुमार कोमरे शोभि श्रीवास्तव,मंजू कोमरा आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन हरिशंकर उयके ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे