*रायपुर रेंज के जिलास्तरीय क्रिडा प्रतियोगिता में गरियाबंद पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*इस अंतर जिला खेलकूद में रायपुर रेंज के बलौदाबाजार, महासमुंद,गरियाबंद,धमतरी, रायपुर के पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा
गरियाबंद --छग सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर विभाग के रायपुर रेंज में बीते 16 से 18 फरवरी को पुलिस ग्राउंड रायपुर में अंतर जिला पुलिस क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में रायपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले बलौदाबाजार,महासमुंद धमतरी,गरियाबंद और रायपुर पांच जिलों के विभागीय प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया।वही बतौर मुख्य अतिथि रायपुर रेंज के आई जी अमरेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह उपस्थित थे।
*गरियाबंद जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा*
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस एथलेटिक खेल में 10 किमी दौड़ में प्रधान आरक्षक चुडामणी देवता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बुशो में आरक्षक तरूण सिदार प्रथम भाला फेंक में आरक्षक इंद्र कुमार दीवान प्रथम और पुरूषोत्तम कुमार द्वितीय,सौ मीटर के चार राउंड रिले रेस में राजेन्द्र ठाकुर, लम्बी कूद में राजू साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता जीत लिया।वही त्रिकूद में लुकेश्वर सोरी, तिजराम,विष्णु मरकाम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
*महिला पुलिस कर्मियों ने भी बढ़ाया गरियाबंद का मान*
रायपुर रेंज के क्रीड़ा प्रतियोगिता में गरियाबंद के महिला पुलिस कर्मियों का प्रदर्शन भी कम नहीं रहा।400 मीटर रिले रेस में महिला आरक्षक नीलम यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं भाला फेंक,तवा फेंक में भी अपना वर्चस्व कायम कर गरियाबंद का मान बढ़ाया है।
*सामूहिक खेल में पुरूष पुलिसकर्मियों ने मारी बाजी*
वही इस त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में सामूहिक खेल भी सम्पन्न हुये जिसमें खो-खो में प्रधान आरक्षक चुडामणी देवता आरक्षक पुरूषोत्तम दीवान, इंद्र कुमार,राजू साहू, टीकाराम ध्रुव, लुकेश्वर सोरी, तिजराम उइके,अजय कोर्राम विष्णु मरकाम और तेज नारायण साहू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही कब्बड्डी मेंआरक्षक देवेन्द्र साहू, चंद्रकांत वर्मा,गुलशन चौबे, नेमीचंद, धनेश्वर ध्रुव,डोमेंन्द्र कुमार, बलराम नेताम,कमलेश कुर्रे,नरेश मरकाम और विजय कुमार की टीम ने बाजी मारी नहीं वालीबाल में रायपुर की टीम प्रथम तो महासमुंद की टीम द्वितीय स्थान पर रहे।
0 Comments