Big breaking news
*बेलगहना....बेखौफ़ हो रहा अवैध रेत खनन, भंडारण और परिवहन*
*तहसील क्षेत्र बेलगहना इन दिनों अवैध रेत खनन भंडारण और परिवहन को लेकर खासा चर्चा मे बना हुआ है*
*वर्तमान सरकार मे अधिकारी और विभाग गहरी नींद में*
*खनिज विभाग से लेकर, हस्तक्षेप रखने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी मौन क्यों, आखिर क्या है माजरा*
बेलगहना तहसील के ग्राम सत्तीबहरा के आश्रित ग्राम चाटापारा बरभाठा में अरपा नदी से अवैध रेत परिवहन भंडारण कर जे सी बी मशीन लगाकर हाइवा लोडिंग कर अवैध परिवहन का मामला सामने आया है देखने वाली बात होगी प्रशासनिक अमला कोई ठोस कार्यवाही करती है अथवा पूरे मामले को लेकर कोई नई कहानी गढ़ दिया जाएगा, वर्तमान सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में लगभग आठ लाख आवास देने कि बात कही जा रही है जबकि मूल ग्राम के हितग्राही भी अवैध खनन परिवहन के चलते अधिक दाम पर रेत खरीदने मजबूर ऐसे में आवास कि स्वीकृति राशि का अधिकांश हिस्सा रेत खरीदने में ही समाप्त हो जाएगा। आइये जानते हैं क्या कहते हैं ग्रामीण....
वहीं तहसीलदार बेलगहना का कहना है मामले कि जानकारी मुझे सत्तीबहरा सरपंच द्वारा प्राप्त हुई है नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है जाँच उपरांत कार्यवाही सुनिश्चित कि जाएगी।
संवाददाता राम प्रताप सिंह कि रिपोर्ट बेलगहना....
0 Comments