*योनो प्लेटफॉर्म इस्टेट लाइफ सिक्योर योजना द्वारा पत्नी के निधन पश्चात नॉमिनी पति को 30 लाख रुपए प्रदान किये*
दुर्गूकोंदल ।भारतीय स्टेट बैंक दुर्गकोंदल शाखा द्वारा श्री दयाराम तुलावी ग्राम दोडदे को उनकी पत्नि स्व. श्रीमति सगनी तुलावी की आकस्मिक मृत्यु पश्चात बीमा राशि रुपए 3000000/ रूपये तीस लाख सांकेतिक चेक राशि प्रदान की गई।
विदित हो की यह बीमा स्व. श्रीमति सगनी तुलवी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के योनो प्लेटफार्म द्वारा इंस्टेंट लाइफ सिक्योर योजना द्वारा जुलाई 2023 में प्रीमियम 7434.00 रुपए प्रति वर्ष योनो प्लेटफार्म के द्वारा जमा किया गया था।
इस अवसर पर बैंक के समस्त स्टाफ, शाखा प्रबन्धक. भूपेंद्र वर्मा, फिल्ड ऑफिसर विशाल रहेगडले, सहायक, रणधीर कुमार एवं वरुण सिंह तथा एसबीआई लाइफ के सिनियर एरिया मैनेजर श्री अरविन्द गुप्ता उपस्थित थे।
शाखा प्रबंधक ने भूपेंद्र वर्मा ने बताया की यह बीमा भारती स्टेट बैंक के योनाे प्लेटफार्म में इंस्टेंट लाइफ कवर ऑफर को ग्राहकों द्वारा स्वयं ही लिया जा सकता है। इस योजना की खास बात यह है कि यह बीमा तुरंत प्रभावी हो जाता है और सभी प्रकार की मृत्यु पर लागू होता है। योजना के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती हैं जहां ग्राहक का सेल्फ डिक्लेरेशन ही पर्याप्त होता है। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा ने लोगों से अपील की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के उपभोक्ता अपने मोबाइल से योनो प्लेटफार्म द्वारा स्वयं कर सकते हैं।
0 Comments