*समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के पहले उपार्जन केन्द्र की मांग को लेकर जन आक्रोश*
गरियाबंद ---धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसान सड़क पर उतर गये है।सुबह से नेशनल हाइवे 130C पर लगाया जाम लगाने ज्ञाने कारण यातायात बाधित हो गया है वहीं सिकासेर जीरो चैन के पास सुबह से सैकड़ों ग्रामीणों का किया प्रदर्शनकारी इकठ्ठा होकर सड़क जाम कर दिया है यह प्रदर्शन पारागांवडीह में खरीदी केंद्र खोलने की कई सालों से लंबित मांग को लेकर है।
इस आंदोलन में 15 से ज्यादा गांवों के किसान परिवार शामिल हुये है मैंनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम और थाना प्रभारी मौके पर, किसानों को समझाने की कोशिश करने के बाद दोपहर तक बहाली होने की संभावना है।इस आंदोलन में कांग्रेस नेता संजय नेताम भी शामिल हुये है।


0 Comments