*लोहत्तर में हुई शक्ति केंद्र स्तरीय बैठक ,सभी बूथों को मजबूत करने भाजपाइयों ने ली शपथ*
दुर्गूकोंदल | भारतीय जनता पार्टी मंडल दुर्गूकोंदल के शक्ति केंद्र लोहत्तर में शक्ति केंद्र स्तरीय बैठक ग्राम परभेली में संपन्न हुआ जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया । शक्ति केंद्र के सभी बूथों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया और सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथों में घर-घर जाकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला और छत्तीसगढ़ में बनी भाजपा सरकार की योजना महतारी वंदन योजना, उन्नत कृषक योजना और तेंदुपत्ता संग्रहण के लिए उचित योजना के बारे में घर-घर जा कर प्रचार प्रसार करते हुये उनसे संवाद करने के लिए समय निर्धारित किया गया जो दिनांक 01 -04-2024 को सिलपट, मोहगांव, एवं सोनादाई, 02-05-2024 हेपुरकसा एवं पिरचोड़, 03-04-2024, लोहत्तर, 04-04-2024, डंडईखेड़ा,05-04-2024 जाड़ेकूर्से, 06-04-2024 शीतलपुर भेलवापानी, 07-04-2024 परभेली एवं 08-04-2024 को डोर टू डोर जाकर जनता से संवाद करना, आज 30 मार्च को घर घर भाजपा का झंडा लगाने के सम्बन्ध में चर्चा एवं 28 मार्च को सभी बूथों के पदधादिकारीयों का कार्य विस्तार किया गया था उनको उनके कार्य को विस्तार पूर्वक कार्य करने के लिए बताते हुये उनको मुख्यमंत्री साय जी के 100 दिन का लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया ।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारी देवजी प्रसाद देहारी, भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक, संयोजक सतीश जैन, भाजयुमो प्रशिक्षण प्रमुख एवं सहसंयोजक राहुल राय बूथ अध्यक्ष 05 शिवनाथ दीवान 06 देवेंद्र सोरी, 07 इतवारू जैन, 08 संतु नरेटी, राजकुमार उसेंडी, सम्मे लाल दीवान, रविन्द्र भालेश्वर, राजेश ठाकुर, मुकेश गावड़े, मयाराम गावड़े, बीरेंद्र दुग्गा, जितेंद्र घूमरा, नरेंद्र उइके, परसु जैन, श्रीराम मंडावी, घनश्याम जैन, उदय जैन, मंगता, धनसू राम, रुपसिंह मंडावी,एवं सभी बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 Comments