खाली समय का सदुपयोग कौशल विकास में करना चाहिए - एसडीओपी साहू
प्रतिभा उभारने हेतु संस्कार समर क्लासेस का हुआ शुभारंभ
पिथौरा / महासमुंद जिला के संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के द्वारा ग्रीष्मकाल में बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को तराशने एवं निखारने के उद्देश्य से एक ही छत के नीचे विभिन्न कौशलों के विकास हेतु संस्कार समर कैंप का शुभारंभ प्रतिभा पब्लिक विद्यालय में मुख्य अतिथि प्रेम साहू एसडीओपी पिथौरा, अध्यक्षता आत्माराम यादव नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर समर क्लास संचालिका, बलराज नायडू जिला अध्यक्ष पत्रकार संघ, गितेश पांडा बजरंग दल जिला संयोजक,पिंटू बेहरा डांस कोरियोग्राफर,हेमंत खूटे सचिव राज्य शतरंज संघ,इमरान शेख राष्ट्रीय चैंपियन मिनी गोल्फ ,अनिल पटनायक नवाचारी शिक्षक, राजेश बंसल प्रतिभा विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी मेंबर, टेकु साहू पार्षद प्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि हेमंत खुटे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी छुट्टी का सदुपयोग करते हुए इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाते हुए अपनी प्रतिभा को पंख दें।विशेष अतिथि गीतेश पंडा जिला संयोजक बजरंग दल ने कहा कि प्रतिभा हर बच्चों में होती है । लेकिन उचित प्लेटफार्म नही मिलने के कारण बच्चों की प्रतिभा उभर नहीं पातीं है। संस्कार शिक्षण संस्थान बच्चों को एक शानदार प्लेटफार्म प्रदान कर बच्चों की प्रतिभा को उभारने का कार्य कर रही है।मुख्य अतिथि प्रेम साहू ने अपने उद्बोधन में खाली दिमाग शैतान का घर होता है की कहावत का उदाहरण देते हुए कहा कि इसलिए मनुष्य को हमेशा अपने आप को व्यस्त रखना चाहिए। उन्होंने संस्कार शिक्षण संस्थान की इस ग्रीष्मकालीन समर कैंप का अनूठी पहल की सराहना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विगत एक दशक से यह समर कैंप हर साल नगर में संचालित होते आ रही है। यहां सहभागी कर रहे कई बच्चों ने विविध क्षेत्रों में दखल करते हुए जिला व प्रदेश स्तर पर पिथौरा अंचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने संस्कार शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर के कार्यों की विशेष सराहना करते हुए बच्चो को पूरी निष्ठा,लगन व रुचि के साथ प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेने की बात कही। ज्ञात हो कि यह समर कैंप 1 अप्रैल से 10 मई तक पुरे 40 दिनों तक चलेगी जिसमें स्कूलों के बच्चे के साथ सभी उम्र वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं ।संस्कार शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा मुख्य मकसद इस कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इस कैंप में बीपीएल परिवार की महिलाओं छात्राओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण रखा गया है । जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। जिला मैं इस तरह की यह पहला प्रशिक्षण संस्थान है जो महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण संचालित कर रही है। संस्कार शिक्षण संस्थान के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाल प्रतिभाओं को अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष गुप्ता साहित्यकार पत्रकार व आभार गौरव चंद्राकर पत्रकार के द्वारा किया गया उक्त आयोजन को सफल बनाने में संस्कार शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी राजा बाबू उपाध्याय, आनंद भोई,युवराज चौहान का विशेष योग दान रहा।
फोटो
0 Comments