लोकेशन दल्ली राजहरा
दीपक देवांगन
शर्मनाक घटना
विशेष सूत्रों से खबर मिली है कि दिनांक 20-03-2024 रात्रि लगभग 10 बजे वार्ड क्रमांक 01 पंडर दल्ली में हुई छेड़छाड़ और जान से मार देने की धमकी की वारदात हुई थी।और घटनाक्रम की लिखित शिक़ायत उसी रात में थाना प्रभारी थाना राजहरा को किया गया था शिकायत दर्ज करने पहुंचे पीड़ित ने थाने में लिखित शिक़ायत किया था की पंडर दल्ली निवासी आरोपी रामा रेड्डी के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनकी पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म करने की भी धमकी दी है। आवेदक बीएसपी कर्मचारी वार्ड क्रमांक 01 का निवासी है दिनांक 20/3/2024 कों वह भोजन उपरांत लगभग 10:00 बजे पंडर दल्ली दुर्गा मंच के पास में टहल रहा था कि उसी समय अपने घर के पास से शराब के नशे में आरोपी रामा रेड्डी निकला और अचानक से अपनी गाड़ी स्कूटी से उतर कर बिना बात के बीएसपी कर्मचारी को गाली देना शुरू कर दिया और माँ-बहन की गाली देने लगा। उसके बाद उसने बीएसपी कर्मी की बेटी और पत्नी को अप· शब्द से संबोधित किया जैसे कि घर में आकर उन दोनों का बालात्कार कर दूँगा और जान से मारने की भी धमकी दी और कहा तुझे और तेरे परिवार सबको मार दूंगा और कोई पोलिस वाला कुछ नहीं बिगाड पायेगा उसने कहा कि तेरे घर मे घुसकर तेरी पत्नी और बेटी से बालात्कार करूंगा ऐसी धमकी देने लगा। पीड़ित बीएसपी कर्मी की पत्नी ने बताया कि रामा रेड्डी द्वारा उन्हें रोज आते जाते गंदी नजर से घूरता है जिससे उनका घर के बाहर खड़ा होना मुश्किल हो गया है। और आज तो सीधे बालात्कार की धमकी दे रहा है ऐसा लगता है हम लोग यहां सुरक्षित नहीं है। साथ ही आरोपी रामा रेड्डी अपने को बीएसपी का बड़ा अधिकारी बताता है और उसने बीएसपी कर्मी को धमकी भी दी है कि उसे ईस घर में रहने नहीं देगा और बीएसपी के बड़े अधिकारी को बोल कर उसका घर खाली करवा देगा। ऐसी जानकारी मिली है कि रामा रेड्डी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है इससे पहले भी कई लोगों से झगड़ा कर चुका है। वर्तमान में वह बीएसपी एम टी टी होस्टल में गैरकानूनी तरीके से भोजन खिलाने का काम करता है और रामा रेड्डी इससे पहले सिटिजन क्लब में भी भोजन खिलाता था मगर वहां हुई शराब तस्करी की घटना के बाद उसे सिटिजन क्लब से निकाल दिया गया है । इससे ऐसा लगता है कि बीएसपी के बड़े अधिकारी से रामा रेड्डी की सांठगांठ है जिसके कारण यह एमटीटी हास्टल में वर्षों से जमा हुआ है और उसकी शह पर ही बीएसपी कर्मी की पत्नी और बेटी के साथ बालात्कार करने की धमकी दे रहा है। और जब मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत की पावती दी। और ईस बीच ऐसी जानकारी मिली है कि आरोपी रामा रेड्डी अपने पूरे परिवार के साथ बीएसपी कर्मचारी के घर हाथ जोड़कर अपने किये गलती की माफी मांगने गया था और तब बीएसपी कर्मी जो किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता है उसने उसके परिवार वालों को देखकर उसे माफ़ कर दिया है और दोबारा और पीड़ित परिवार भी शांति से अपने परिवार के साथ रह सकें।
0 Comments