कोसागोंदी ,सनौद ,पलारी , डोटोपार में हो रही है कहुवा वृक्ष की कटाई
वन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौन
लोकेशन,,,, गुरुर
संवाददाता,,,,, देवधर साहू
कहुवा वृक्ष जिसे अर्जुन वृक्ष की संज्ञा दी गई है शासन के द्वारा इसकी कटाई पर रोक लगाई गई थी शासन के इस फरमान को धता बताकर क्षेत्र के लकड़ी तस्कर इसकी कटाई से बाज नहीं आ रहे हैं इस क्षेत्र में पेड़ों की कटाई बृहद रूप से देखी जा सकती है जहां वन अमला खामोश नजर आते हैं
जिसके कारण लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इन लड़कियों का उपयोग लाल ईटा बनाने में भी किया जा रहा है लकड़ी तस्कर पिछले कई वर्षों से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं कुछ-कुछ कार्यवाही को छोड़ दिया जाए तो ना ही वन विभाग और ना ही राजस्व विभाग इसे संजीदगी से लेते हैं सूत्रों की माने तो इसमें विभाग के कर्मचारीयों की भी संलिप्तता नजर आती है जिसके कारण इन लकड़ी तस्करों पर कोई कार्यवाही नहीं होती अधिकारियों को सूचना देने पर कहीं ना कहीं इस पर कार्यवाही जरूर होती है लेकिन अधिकारियों तक यह सूचना समय रहते नहीं पहुंच पाती इस विषय में किसी न किसी को तो पहल करनी होगी ताकि पेड़ों की इस अंधाधुंध कटाई को रोका जा सके
गुरुर से देवधर साहू की रिपोर्ट
0 Comments