*सौर ऊर्जा से संचालित पंप 20 दिनों से बंद, पेयजल की समस्या*
दुर्गूकोंदल :- ग्राम महेंद्रपुर में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए 10 वर्ष पूर्व लगाया गया था। इस सोलर पंप की एक बार भी रिपेरिंग नहीं होने चलते बीते बीस दिनों से मोटर खराब होने से गांव में गहराया पानी की समस्या। सोलर पम्प मोटर को कुछ तकनीकी खराबी के चलते मिस्त्री निकालकर ले गये। उसे रिपेरिंग कराकर लगाने की बात कही गई थी।लगभग बीस दिन बीतने के बाद भी नहीं लगाई गई है। जल्द सोलर पम्प का मोटर नहीं लगाया गया तो इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या और बढ़ जाएगी। गांव की महिलाएं 200 मीटर से पानी ला रहीं है।गांव की महिलाओं ने बताया की यही समस्या रही तो इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ेगा।ग्रामीण ओमप्रकाश,पवन ,कलेष, रजेसिंग,जितेंद्र,ने पीएचई विभाग से सोलर पम्प का मोटर सुधार कर लगाने आग्रह किया है। ताकि सही समय पर पानी उपलब्ध हो सके ।
*छत्तीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल*
0 Comments