जितेन्द्र भास्कर
बिलासपुर
रामनवमी के बाद शराब दुकान खुलते ही शासकीय शराब दुकान चकरभाठा में उमड़ी शराब प्रेमियों की भीड़,,,,
बिल्हा :-छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर कल रामनवमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया था जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ की समस्त शासकीय शराब दुकाने बंद रखी गई थी जिसकी वजह से प्रतिदिन शराब का सेवन करने वाले शराब प्रेमियों को कल शराब नहीं मिल पाया कल शराब दुकान बंद होने के कारण शराब पीने वाले शराब प्रेमियों की तलब काफी बढ़ चुकी थी और वह बेसब्री से आज सुबह शराब दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे साथ ही 9 दिनों तक नवरात्रि में शराब का सेवन न करने वाले शराब प्रेमियों को भी नवरात्रि खत्म हो जाने का बेसब्री से इंतजार था ऐसे शराब प्रेमी जो 9 दिनों तक शराब का सेवन नहीं किए थे वह भी आज सुबह 10 बजे चकरभाठा में स्थित शासकीय शराब दुकान देसी और अंग्रेजी लेने पहुंचे शराब प्रेमियों में शराब पीने की तलब ऐसी कि लोग पहले मुझे पहले मुझे की आवाज लगाते हुए शराब दुकानों के सामने पहले शराब पाने के लिए भीड़ लगाकर खड़े रहे किसी ने दो क्वार्टर लिया तो किसी ने सीधे बोतल ही उठा लिया एवं कुछ शराब प्रेमियों की शराब पीने तलब ऐसी भी थी जो शासकीय शराब दुकान के सामने चखना वगैरह लेकर पीना चालू कर दिए इसके बाद उनके दिलो को ठंडक पहुंची एवं शराब दुकान में शराब लेने पहुंचे शराब प्रेमियों से बात करने पर शराब प्रेमियों ने बताया कि कल शराब दुकान बंद होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा 90 रुपए में बिकने वाला देसी प्लेन क्वार्टर कल उन्हें ब्लैक में 150 रुपए में लेना पड़ा एवं कइयों ने तो बताया कि उन्हें गांव गली में बिकने वाका महुआ शराब पीकर काम चलाना पड़ा उसने भी पानी मिला हवा था इस भीड़ में कुछ ऐसे भी शराब प्रेमी थे जिन्होंने नवरात्रि में 9 दिनों तक शराब का सेवन नहीं किया था इसलिए उन्हें 9 दिन खत्म होने का इंतजार था और आज सुबह शासकीय शराब दुकान खुलने के बाद उन्होंने देसी अंग्रेजी शराब लेकर अपने दिल को ठंडक पहुंची।
एवं कइयों ने तो कहा कि सरकार कुछ दिन पहले शराब की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है जो सरासर गलत है सभी शराब के कीमतों में 10 से 20 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है एवं शादी विवाह में मेहमानो के लिए ज्यादा शराब लेकर जाते हैं तो पुलिस पकड़ कर 40-50 हजार रूपए की मांग करती है जब सरकार शराब बेच रही है तो बिल भी देना चाहिए लेकिन शराब दुकान वाले बिल नहीं देते जो आम नागरिकों के साथ सालासर अन्याय है एवं कुछ शराब प्रेमियों ने बताया कि मोदी सरकार भ्रष्ट है शराब बेचना ही बंद कर दे तो देश से आधा अपराध सड़क दुर्घटना खुद ब खुद खत्म हो जाएगा लेकिन सरकार जनता को चुटिया बनाकर वोट मांगती है और फिर हम्ही को महंगा शराब बेचती है और शराब पीते पकड़े जाने पर भी कार्यवाही करती है।
हमारी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में ऐसा एक काक गांव ही होगा जहां चोरी छुपे शराब गांजा न बिकता हो जिनसे आबकारी विभाग और पुलिस वाले अवैध वसूली करके उन्हें शराब गांजा बेचने देते हैं क्यों कि ऐसे शराब गांजा बेचने वालों को क्षेत्रीय नेताओं का भी समर्थन मिलता है जिससे साफ जाहिर होता है की देश का सिस्टम पूरी तरह से भ्रष्ट है हर कोई पैसा कमाने में लगा है ऐसे में आम लोग कहा से खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे
0 Comments