बालोद
लोकेशन गूंडरदेही
तारीख 18/04/24
भारतीय जनता पार्टी के नेता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं शक्ति केंद्र रेंगाकठेरा ,पैरी, लिमोरा एवम खुटेरी के प्रभारी प्रमोद जैन ने महतारी वंदन योजना के तहत शक्ति केंद्र रेंगाकठेरा के ग्राम पंचायत खुटेरी में पॉकेट मीटिंग लिया जिसमें आस पास के गांवों की मनरेगा में काम करने वाली और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया एवम भोजराज नाग का समर्थन मांगा ।महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रमोद जैन ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी जी की गारंटी के तहत विष्णु देव सरकार ने आप सब के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसमे महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह शादीशुदा महिलाओं को 1000/ - रुपए दिया जा रहा है जिसकी दो किस्त आपको मिल चुकी है मनरेगा योजना के मजदूरी की राशि बढ़ाई गई है उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है बीपीएल कार्ड धारियों को मुफ्त में चावल दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास आपको मिल रहा है हमारी डबल इंजन की सरकार आप सभी के हित में काम कर रही है भगवान श्री राम का मंदिर बनाया,जो सभी हिन्दुओं के आस्था का केंद्र है उनके दर्शन के लिए श्री रामलला दर्शन योजना बनाया गया है धान की कीमत बढ़ाकर 3100 रुपए किया गया दो साल के बकाया बोनस की राशि का भुगतान किया गया । इनसभी कल्याणकारी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए आप सभी 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर लोकसभा कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आने वाले 26 तारीख को लोकसभा कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को तीसरे नंबर पर कमल छाप के बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है इसके लिए आप सभी 26 तारीख को पहले मतदान फिर जलपान के नियम को अपना पूरे परिवार के साथ जिनका नाम वोटर लिस्ट में है उनके साथ जाकर मतदान करिए । इस चुनई त्योहार में अपना बहुमूल्य वोट देकर राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करना है ।इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती नविता साहू ,पृथ्वी साहू, नरेश साहू ,केशवरी साहू, विमल सोनकर,मोहन साहू,झुमुक, कौशल ठाकुर,गिरेंद्र साहू श्री मति रूपेश्वरी साहू,एवम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments