*बंजारी माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई, मंदिर में पंचमी तिथि पर भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में जुटी*
दुर्गुकोंदल: पंडित तामेश्वर तिवारी के मुताबिक पंचमी तिथि पर भक्तों को घी का दीपक, धूप जलाकर मां के मंत्र का जाप करना चाहिए। चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और अंत में दुर्गा मां के साथ स्कंदमाता की आरती करने से पुण्य फल प्राप्त होता है। मां स्कंदमाता को भोग में केला और मिठाई प्रिय है। इस दिन आदिशक्ति मां बंजारी का विशेष शृंगार होगा।मां बंजारी मंदिर पल्लामारी में प्रतिदिन पूजा,यज्ञ आदि के लिए भक्तों का तांता लगा रहा है। मंदिरों व घरों में परंपरानुसार जवारा बोए गए है।नवमी तिथि तक अंचल में भक्तिमय माहौल बना रहेगा।मां लोगों की मनोकामना पूर्ण करती हैं इसीलिए यहां दूर-दूर से अन्य राज्य व अप्रवासी भारतीय जर्मन निवासी चित्रा सुमित जडोन द्वारा ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है।भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। सालों से यहां मां की पूजा प्रतिष्ठा होती चली आ रही है। पंचमी के दिन मां बंजारी माता मंदिर पल्लमारी में भक्तों का पूरा दिन तांता लगा रहा।भक्तो के मनोकामना पूर्ण होने पर विशेष आयोजन होता रहा है,इसी क्रम में भानु प्रतापपुर निवासी धीरज यादव के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था इसी क्रम में प्रगति लेडिस ग्रुप दुर्गुकोंदल के महिलाएं नीलम साहू,उत्तरा वस्त्रकार,जे गौतम,सरिता यादव,संगीता ठाकुर,पूषा धुर्वे,वंदिता राणा,सती राजपूत,नमिता रॉय,मोना राय, संजय वस्त्रकार आदि द्वारा हलवा वितरण भी किया गया।चैत्र नवरात्र में मां बंजारी माता 245 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है।गत दिन सीएएस संजय साहू झारखंड निवासी के द्वारा मनोकामना पूर्ति होने पर 101 नारियल का चढ़ावा दिया गया पंचमी के दिन भक्ति में एवं संगीत में माहौल बना रहा शक्ति भक्ति की आराधना हेतु ज्ञान के अंजोर भानुप्रतापपुर मानस परिवार के मदन ताम्रकार, दुर्गेश मण्डावी,बबलू मण्डावी,शिव गंधर्व व टीम के द्वारा माता के सोलह श्रृंगार,महिमा,भक्ति की शक्ति भाव के साथ जसगीत की प्रस्तुति के साथ हर हर भोला से वातावरण माधुर्य हो गया था।चैत्र नवरात्रि को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष हरि सिन्हा,उपाध्यक्ष सावंत राम साहू सचिव भूपेंद्र सिन्हा,कोषाध्यक्ष सोहन सिन्हा,भगवानी निषाद अनूप दीवान प्रवीण सिन्हा आदि अपनी सेवाएं दिन रात प्रदान कर रहे हैं।
0 Comments