Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: गिरफ्तार आरोपी गांजा को ओड़िसा से खरीदकर छत्तीसगढ़ मे करते थे तस्करी*

*गांजा तस्करो पर जिला राजनांदगाव थाना घुमका पुलिस की एन डी पी एस एक्ट के तहत लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही*


*गिरफ्तार आरोपी गांजा को ओड़िसा से खरीदकर छत्तीसगढ़ मे करते थे तस्करी*

 


*आरोपियों के कब्जे से 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 90,000 रुपये  एवं  परिवहन मे प्रयुक्त 03 मोटर साईकल कीमती  1,10,000 रूपये एवं 02 नग एंड्राइड मोबाइल फोन कीमती 20,000,  02 नग कीपेड मोबाइल कीमती 2000 रूपये जुमला 2,22,000 रूपये जप्त ।*


आरोपी 

*(1) सचिन मैथिलक्षत्रिय पिता अशोक उम्र 19 साल साकिन ग्राम मुड़बहादुर पुलिस चौकी जालबंधा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी*

 

*(2) कुंदन निर्मलकर पिता सुरेश निर्मलकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ईराइखुर्द थाना खैरागढ़ जिला केसीजी*


*(3)* *दिनेश कुमार जंघेल पिता रामेश्वर उम्र 40 वर्ष निवासी कोहका थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग*


*(4) किशन निषाद पिता स्व खोरबहारा उम्र 42 वर्ष निवासी अवन्ति बाई चौक थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग*


आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एवं लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जिले मे अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधों पर अंकुश लगाने अवैध शराब गांजा बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही हेतु हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाव के निर्देशानुसार जिला राजनांदगाव पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र मे अवैध गांजा परिवहन पर विशेष आसूचना तंत्र सक्रिय कर थाना घुमका से लगातार नजर रखी जा रही थी घुमका पुलिस के द्वारा दिनांक 12/04/2024 को मुखबिर सूचना पर छोटे टेमरी रोड ग्राम सलोनी के पास आरोपी सचिन मैथिलक्षत्रिय निवासी मुड़बहादुर थाना खैरागढ़ जिला केसीजी के द्वारा मोटर हीरो स्प्लेंडर प्लस मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते हुए आरोपी के कब्जे से  एक शोल्डर बैग के अंदर रखा हुआ एक बंद पैकेट में रखा हुआ 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,000 रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकल कीमती 50,000 रूपये एवं एक नग एंड्राइड मोबाइल सेट कीमती 10,000 रूपये कुल जुमला कीमती 90,000 रूपये को जप्त किया गया था | 

मौके पर आरोपी से जप्त गांजा के संबंध एवं गांजा तस्करी मे संलिप्त लोगो के बारे मे पूछताछ किया गया एवं आरोपी सचिन मैथिलक्षत्रि के मेमोरेंडम कथन के आधार पर गांजा को भिलाई से खरीदकर आरोपी को बिक्री के लिए देने मे शामिल अन्य आरोपी कुंदन निर्मलकर निवासी ईराइखुर्द थाना घुमका को नगपुरा जिला दुर्ग से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया था |

 आरोपी कुंदन के मेमोरेंडम कथन के आधार पर गांजा को ओड़िसा से खरीदकर भिलाई बिक्री के लिए लाने वाले तस्कर दिनेश जंघेल और किशन निषाद दोनों निवासी भिलाई को चिखली रोड नगपुरा से हिरासत मे लेकर दोनों आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक 2-2 किलोग्राम कुल 04 किलोग्राम गांजा कीमती 60,000 रूपये जप्त किया गया साथ ही घटना मे प्रयुक्त क्रमशः एक tvs एक्सल मोटर साईकल व एक HF डिलक्स मोटर साईकल कीमती 60,000 रूपये व दो नग  कीपेड मोबाइल सेट कीमती 2000 रूपये जप्त किया गया 


इस प्रकार कुल प्रकरण मे 06 किलोग्राम गांजा, 03 मोटरसाइकिल सहित 04 नग मोबाइल सेट जप्त किया गया है 

आरोपियो के विरूध्द  थाना घुमका में अपराध क्रमांक   61/24  धारा 20( B),29 NDPS एक्ट  के  तहत पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तार कर दिनांक 13.04.24 को माननीय न्यायालय राजनांदगाव रिमांड पर पेश किया गया है 


उपरोक्त कार्यवाही मे थाना घुमका से निरीक्षक विनय कुमार पम्मार प्रधान आरक्षक विजय राज आर  गौतम सिंह ,केयूरभूषण यादव, चंद्र प्रकाश साहू, यशवंत साहू, पुनेश्वर साहू, तारकेश्वर साय,और साइबर से आदित्य सिंह एवं हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे