*सौर ऊर्जा से संचालित पंप चालू, अब पानी की समस्या से मिलेगा राहत*
दुर्गूकोंदल - ग्राम महेंद्रपुर में आखिरकर आज सौर ऊर्जा से संचालित पंप चालू हो हो गई। छतीसगढ़ विजन टीवी ने सौर ऊर्जा से संचालित पंप 20 दिनों तक बंद होने की खबर प्रमुखता प्रकाशित किया था। मामले को क्रेडा विभाग ने गंभीरता से लिया और सोलर पंप मोटर को रिपेरिंग कर भेजा और क्रेडा विभाग के ब्लाक प्रभारी एवं टेकनिशियन महेन्द्रपुर पहुंचकर सोलर पंप मोटर को चालू' किया गया है।अब महेन्द्रपुर में सोलर पंप का स्टाटर चालू करते ही पानी मिलने लगेगा। सोलर पंप चालू होने से गांव की महिलाएं बिन्दा सलाम,रतूला जैन, निर्मला जैन, ओमप्रकाश सलाम, कलेष जैन, रजेसिंह जैन, निखिल सलाम ने हर्ष व्यक्त करते हुए छलीजगढ़ विजन टीवी के प्रति अभार जाताया है। इन्होंने बताया कि 2013-14 में सोलर पंप लगाया था। जो कि 20 दिनों से सोलर पंप बंद पड़ा हुआ था।छलीसगढ़ विजन टीवी हमारी आवाज बनी, 20 अप्रैल को खबर प्रकाशित किया। दूसरे दिन 22 अप्रैल को क्रेडा विभाग दुर्गूकोंदल ब्लाक प्रभारी थानूराम यादव,टेक्निशियन ओमकार साहू,विनोद पटेल,मन्नू सिन्हा,बसंत कल्लो द्वारा सोलर पंप चालू किया गया है। समस्या हल हो गई इसलिए छत्तीसगढ़ विजन टीवी को धन्यवाद देते हैं।
0 Comments