बालोद
लोकेशन गुण्डरदेही
तारीख 21/04/24
शारदा वाटिका में जैन समाज ने मनाया महावीर जयंती,,,,, बड़ी संख्या में शामिल हुए जैन समाज,,,,, नन्हे मुन्ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम,,,,, 2 घंटे की प्रवचन भी सुन जैन समाज,,,,
जैन श्री संघ गुंडरदेही द्वारा नगर के शारदा वाटिका में महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जैन समाज द्वारा सुबह 6 बजे से 7 बजे तक नगर के धमतरी चौक से बस स्टैंड, अरजुंदा चौंक, शीतला मंदिर, सहित विभिन्न चौंक चौराहों पर प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके पश्चात कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर प्रार्थना,साध्वी प्रियदर्शना श्री जी म.सा. का प्रवचन के बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गीतों पर प्रस्तुति दी गई।
जय श्री संघ के अध्यक्ष अशोक देशलहरा ने स्वामी महावीर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनकाल के बारे में जैन समाज को अवगत कराया। वही जैन समाज के साध्वी दीदी प्रियदर्शना श्री जी म.सा. का आगमन भी हुआ, जहां पर पूरे जैन समाज शारदा वाटिका में प्रवचन सुने। तत्पश्चात ग्रामीण क्षेत्र से जैसे कलंगपुर, सिकोसा, सिर्राभांठा, गुण्डरदेही, अर्जुंदा क्षेत्र से जैन श्री संघ के सभी सदस्य लोग शामिल हुए और एक साथ मिलकर महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस दौरान मुख्य रूप से जैन श्री संघ के अध्यक्ष अशोक देशलहरा, प्रमोद जैन, विनोद जैन, सुशील जैन, दर्शन जैन, सौरभ चोपड़ा, वरिष्ठ व्यापारी थानमल जैन, दिलीप जैन, राजेंद्र जैन, मनीष जैन, प्रताप चंद जैन बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सहित सभी लोग जैन धर्म का महापर्व महावीर स्वामी जी की महाआरती के बाद वहां प्रसादी में शामिल होकर नगर की गणमान्य नागरिक भी इसमें शामिल हुए।।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments