Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: क्षेत्र के 01विद्या भारती व 03 ग्राम भारती के 07 विद्यार्थियों का नवोदय में चयन*

*क्षेत्र के 01विद्या भारती व 03 ग्राम भारती के 07 विद्यार्थियों का नवोदय में चयन*


*रिपोर्ट --जयविलास शर्मा


*नवोदय चयन परीक्षा में  विद्या भारती के सरस्वती शिशु मंदिर का रहा दबदबा



गरियाबंद --संस्कार के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने क्षेत्र में चल रहें 01 विद्या भारती और 03 ग्राम भारती के चार सरस्वती शिशु मंदिर में नवोदय विद्यालय में 07 विद्यार्थियों के चयन को लेकर प्रबंधन समिति के सदस्यों में खुशी है, क्षेत्र में सभी गांवों में सरकारी स्कुल तो है पर यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में आगे की शिक्षा के लिये चयन परीक्षा को लेकर स्कुल के बच्चे काफी पिछड जाते है।जबकि जिले में भी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र इस चयन परीक्षा में कहीं सबसे आगे हैं।


*क्षेत्र के चार सरस्वती शिशु मंदिर के 07 बच्चों का चयन*

*1--देवभोग*

क्षेत्र के देवभोग में मां लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित विद्या भारती की सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा छठवीं के उमेश नागेश, राहुल नागेश और अभय निषाद का चयन नवोदय विद्यालय के लिये हुआ है।उनके चयन होने को लेकर समिति के सुनिल भाई पटेल तस्मित पात्र,प्राचार्य नरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी, आचार्य राजकुमार यादव, हेमंत यादव सहित सभी समिति पदाधिकारी एवं आचार्य और आचार्या ने बधाई दी है।


*2--उरमाल*

वही उरमाल में मां खम्बेशवरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित ग्राम भारती की सरस्वती शिशु मंदिर में दो छात्र योगेश कुमार साहू और चंदन नागेश का चयन हुआ है इस चयन को लेकर प्राचार्य रमाकांत बेहेरा और समिति के व्यवस्थापक जशवंत गोयल (जैकी) सहित समिति के सभी पदाधिकारीयों ने बधाई दी है।


*सीनापाली और गोहरापदर*


वही सीनापाली में तन्मय नायक और गोहरापदर में खुशी धिरहे का चयन हुआ इन छात्रों के चयन को लेकर सीनापाली के प्रधान आचार्य प्रदीप सोनी और गोहरापदर के समिति सभी सदस्य एवं आचार्यों ने खुशी जाहिर की है।

Post a Comment

0 Comments