Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: जमीन के अंदर गाड़कर रखे हुये भारी मात्रा में अवैध शराब को राजनंदगांव पुलिस ने किया बरामद*

*दिनांक 02.04.2024*

*थाना  घुमका,जिला राजनांदगांव*

 *जमीन के अंदर गाड़कर रखे हुये भारी मात्रा में अवैध शराब को राजनंदगांव पुलिस ने किया बरामद* 


 *आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर राजनांदगांव पुलिस की पैनी नजर*


*आरोपी के कब्जे से कुल 336 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब जप्त*



*60.480 लीटर, कीमती 40,320 रूपये तथा  480 रुपये नगद बिक्री रकम जप्त ।*

 *आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही* 


*थाना घुमका पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही** 


आरोपी- मनमोहन गेन्द्रे पिता स्व फेरहा गेन्द्रे उम्र 28 साल साकिन ग्राम बाटगांव थाना घुमका जिला राजनांदगांव(छ. ग)* 


जिले में आगामी लोकसभा चुनाव एवं लागु आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु राजनांदगाव पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में घुमका पुलिस  एवं साइबर सेल राजनांदगाव की संयुक्त टीम को दिनांक 01/04/2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बाटगांव निवासी आरोपी मनमोहन गेन्द्रे के द्वारा अपने घर के पीछे खेत में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब को जमीन में गाड़कर रखा हुआ है सूचना पर साइबर सेल टीम राजनांदगाव एवं थाना घुमका पुलिस के द्वारा तत्काल मौके में पहुंचकर आरोपी मनमोहन गेन्द्रे के द्वारा अपने घर के पीछे खेत की जमीन के अंदर गाड़कर रखे हुये भारी मात्रा में शराब को बरामद कर आरोपी मनमोहन गेन्द्रे के कब्जे से 336 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब 60.480 लीटर कीमती 40,320 रूपये एवम बिक्री रकम 480 रुपये जप्त किया गया |


आरोपी के विरूध्द  थाना घुमका में अपराध क्रमांक   51/24 धारा 34 ( 2 ) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है साथ ही प्रकरण में शराब बिक्री एवं परिवहन में संलिप्त अन्य लोगो के संबंध में जाँच की जा रही है।

 उक्त कार्रवाई में थाना घुमका से उप निरीक्षक खेदूराम उइके, प्रधान आर विजय राज, आरक्षक यशवंत बंजारे एवं साइबर सेल से सउनि. सुमन कष, आर, मनोज खुंटे योगेश राठौर, प्रवेश वर्मा, हरीश ठाकुर म.आर. पार्वती कंवर की सराहनीय योगदान रहा

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments