*भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर रखा समरसता भोज*
रिपोर्ट --जयविलास शर्मा
*पूर्व संसदीय सचिव सहित भाजपा के कई नेता जनता के बीच भोज में हुये शामिल
गरियाबंद --संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर भाजपा ने प्रत्येक मंडल स्तर पर समरसता भोज का आयोजन किया।बीते 14 अप्रैल को भाजपा के देवभोग मंडल ने पोडागुडा में इस भोज का आयोजन किया जहां आसपास के गांव सहित मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव के ग्रामीण शामिल हुये वहीं पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी और अजा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनवानी, पदुलोचन मरकाम,भगवानों बेहरा सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
*बाबा साहेब के जंयती को समरसता दिवस के रूप में मनाना भाजपा की पुरानी रीत*
भाजपा डा भीम राव अम्बेडकर के जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाती हैं ये भाजपा की पुरानी रीत है इस अवसर पर पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने कहां भाजपा की रीति -निती देश को जोड़ने की है हमारी पार्टी एकात्मता के मार्ग प्रशस्त कर देश को एकसूत्र में बांधने की चाह रखती है।
*भोज के बाद बैठक में ग्रामीण महिलाओं को मोदी कैलेण्डर सौंपा*
भाजपा के समरसता भोज में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे जिसमें मोदी के महामारी वंदन योजना से उत्साहित महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।भोज का मेजबान कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेता उपस्थित ग्रामीणों की बैठक लेकर महिलाओं को पीएम मोदी वाली कलैणडर सौंपे।इस अवसर पर उपस्थित गांव की महिलाएं बोली खाते में हर महिने एक हजार डालकर मोदी ने महिलाओं का सम्मान किया है इसलिये वोट भाजपा को ही पड़ेगा।
0 Comments