पिथौरा नगर में भाव्य रामनवमी शोभायात्रा निकली गई
संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय -पिथौरा
शहर में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान रामचंद्र जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में करीब 10हजार से अधिक रामभक्तों हिस्सा लेने का अनुमान जताया गया है। शोभायात्रा इतनी लंबी थी कि यह शाम 5 बजे जब मंदिर चौक से यात्रा प्रारंभ हुई इसका आखरी छोर दिखाई नहीं पड़ रहा था। जहां-जहां से शोभा यात्रा गुजरी वहां पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया, श्रीराम जन्मोत्सव शहर में पूरे धूमधाम से मनाया गया। शहर में अलग अलग सामाजिक संगठन के द्वारा नींबू पानी, खीर, गन्ने का जूस रामभक्तो को वितरण की गया।सबसे पहले शाम को मंदिर चौक में एकत्रित हुए, जहां से रैली के रूप में निकली, इस बार रामनवमी से पूरा नगर राममयी था।
इस शोभायात्रा में शामिल होंने के लिए शहर के गली मोहल्लों से लेकर ग्रामीण इलाकों के भी लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए दोपहर से पहुंचे हुए थे। इस शोभायात्रा विशेष बात यह रही कि जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी। वही पूरे नगर को भगवा झंडे से सजाया गया था, इसी को देखने के लिए आम लोगों का हुजूम लगा था। महाराष्ट्र से तासा, और अघोरियों ग्रुप का प्रर्दशन आर्कषण का केन्द्र बना रहा। कार्यक्रम में बीजेपी से रूप कुमारी चौधरी , नरेश सिंगल, उषा पटेल, देवेश निषाद, मनमीत सिंह छाबड़ा, सरजू तिवारी, मन्नू ठाकुर, राजेश चौधरी सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने भी शोभायात्रा में भ्रमण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
0 Comments