Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: डोहल के निजी स्कुल में दसवीं बारहवीं के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम*

*डोहल के निजी स्कुल में दसवीं बारहवीं के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम* 


*अंग्रेजी हिन्दी माध्यम के दसवीं में आफरीन बानो और स्नेहलता तो बारहवीं में डिम्पल और भीष्म देव स्कुल में प्रथम 



देवभोग--माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने गुरूवार को  दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये देवभोग के डोहल में संचालित बीएच एन अंग्रेजी और भारत माता हिन्दी स्कुल में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।स्कुल के परिणाम को लेकर जहां शाला प्रबंधन समिति और पालकों में खुशी है वहीं दो अलग अलग माध्यमों में संचालित निजी स्कुल के संचालक अब्दुल अख्तर खान और प्राचार्य मिताली दास सहित अमलीपदर में संचालित इसके ब्रांच स्कुल के प्राचार्य जशोवंत महापात्र और शिक्षिका स्निगधामयी महापात्र ने परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को बधाई दी है वहीं संचालक अब्दुल अख्तर खान ने कहा बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट का श्रेय पदस्थ शिक्षकों और अभिवावकों के प्रयास और विद्यार्थियों के मेहनत का फल है।


*दो माध्यम के विद्यार्थियों ने स्कुल के टापर बनकर गौरवान्वित किया*


डोहल कि निजी अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में संचालित स्कुल में बीएच एन अंग्रेजी माध्यम के दसवीं में आफरीन बानो ने 93% प्रथम और धर्मेन्द्र वैष्णव ने 90.8%अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया  है तो वहीं इसी माध्यम में 12वीं के डिम्पल पात्रे ने 80% अंक के साथ प्रथम और दिव्या जैन 73.3% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।भारत माता हिन्दी माध्यम की बात करें तो दसवीं में स्नेहलता यादव ने 91% अंक के साथ प्रथम वहीं 90.67% अंक के साथ गेरेन्द्र ध्रुव द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।इसी माध्यम के 12 वीं में 91.4% के साथ प्रथम और 86%अंक के साथ जितेन्द्री नायक द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

Post a Comment

0 Comments