Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुये 72 विद्यार्थी 71 पास एक पूरक

*दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुये 72 विद्यार्थी 71 पास एक पूरक*


 *95.5 से  85.83 प्रतिशत अंक वाले टापटेन विद्यार्थियों ने बढ़ाया  सरस्वती शिशु मंदिर का गौरव





गरियाबंद --देवभोग में  लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित विद्या भारती की सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दसवीं का परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालय प्रबंधन समिति और पालको में खुशी देखी गयी,निजी संस्था द्वारा संचालित इस स्कुल का परीक्षा परिणाम 98.61 प्रतिशत रहा है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्कुल के 72 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 71 विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये वहीं एक विद्यार्थी का इस परीक्षा में परिणाम पूरक रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग के परीक्षा परिणाम को लेकर समिति के सुधीर भाई पटेल, तस्मित पात्र,विजय मिश्रा, हेमलता बेन पटेल, सूर्यमन यादव,अशोक बजरंग साहू, अनिल माहेश्वरी,शोभाचंद पात्र सहित प्राचार्य नरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी, कक्षा आचार्य ओम्कारेश्वर ठाकुर, लक्ष्मीनारायण कश्यप, प्रचार प्रभारी राजकुमार यादव और स्कुल के सभी स्टाप ने बधाई दी है।


*95.5 से 85.61 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं के परीक्षा के टापटेन विद्यार्थी*


संस्कृति और विशुद्ध संस्कृत के साथ हिन्दी माध्यम के निजी स्कुल में दस विद्यार्थियों ने 95.5 से 85.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कुल का गौरव बढ़ाया है।स्कुल में दसवीं के परीक्षा परिणाम में 95.5 प्रतिशत अंकों के साथ नीलकंठ पात्र ने प्रथम स्थान तो वहीं 93.66 प्रतिशत के साथ तुलसी यदु द्वितीय इस प्रकार टापटेन के क्रम को देखें तो अरूण नागेश 93.33  प्रतिशत के साथ तृतीय,प्रियांशु जायसवाल 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, कैलाश नागेश 92 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर,डिगेन्द्र कुमार साहू 91.66 छठवें स्थान तो वहीं पूजा निषाद ने 90.66 प्रतिशत अंको के साथ सातवें स्थान प्राप्त किया,साक्षी ठाकुर 88.33 आठवें,कृष अग्रवाल 83.16 नवमें और रूपेश कुमार पात्र ने 85.83 प्रतिशत अंकों के साथ स्कुल में दसवें स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है।


*स्कुल का टापर निलकंठ का सपना आईएएस बनना*


वही जब सरस्वती शिशु मंदिर के 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निलकंठ पात्र से पूछा गया उसका सपना क्या है तो 15 वर्षीय छात्र निलकंठ ने बताया वो आगे चलकर आई ए एस अफसर बनकर देश और समाज का सेवा करेगा।वही उसके दसवीं परीक्षा में अधिकतम अंको के साथ स्कुल का टापर बनने पर कोदोबेडा के सामान्य कृषक पिता श्यामलाल पात्र व माता प्रमीला सहित परिजन और गांव के लोगों में खुशी है ।

Post a Comment

0 Comments