Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *ग्रीष्मकालीन शिविर में तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाें के बारे में दी जानकारी*

*ग्रीष्मकालीन शिविर में तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाें के बारे में दी जानकारी*




दुर्गूकोंदल ।शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में  संस्था के प्राचार्य  एसडी दास के मार्गदर्शन में  ग्रीष्मकालीन शिविरों  के दौरान  समर कैंप में युथ एवं इको क्लब के माध्यम से एक सप्ताह की दिवसवार स्कूलों,विद्यार्थियों के लिये सुझावात्मक गतिविधियां   कराया जाना है l  जिसमें आज दिनांक 20/05/2024 दिन - सोमवार को प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को निम्नानुसार अपने और अपने आस- पास के लोगों को स्वस्थ रहने के लिये कैसे स्वस्थ जीवन शैली अपनाये इसके बारे मे बताया गया, और स्वस्थ रहने के लिये क्या- क्या करना चाइये के बारे मे बताया गया, पेड़- पौधे के नाम और वैज्ञानिक नाम बताया गया,  वनस्पतियों के नाम,  

छोटे बच्चों और, परिवार वालों, मुहल्ले वालो को तम्बाखू, धूम्रपान, आदि के सेवन करने से  स्वास्थ्य खराब होता है l इन सभी चीजों का सेवन नही करना चाइये, बच्चों को जंक फूड के हानि व नुकसान बताया गया व  पौष्टिक आहार खाने के फायदे बताया गया, व अपने घर से इको क्लब से संबंधित व पारिस्थितिक तंत्र से संबंधित ड्राइंग व पोस्टर बनाकर लाने कहा गया l प्राचार्य श्री एसडी दास ने विद्यार्थियों को प्रश्न करके पूछा की ईको क्लब क्या है, पारिस्थितिक तंत्र क्या है, जंक फूड खाने से हमारे  स्वास्थ्य मे  नुकसान क्यो होता है, आदि के बारे में पूछा इन सभी का जवाब बच्चों ने बखूबी दिया lऔर इन्ही के साथ समर क्लास में बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस,  डांस, गायन, पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश, कैरम बोर्ड ,कैलीग्राफी ,रंगोली योग ,जुंबा डांस ,आदि  गतिविधियां  सिखाया जा रहा है l इस मौके पर संस्था के प्राचार्य श्री एस डीदास ,  शिक्षक - शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments