Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया भंडार डिग्गी उद्यानकी विभाग के नर्सरी का भ्रमण,ली जानकारी*

*आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया भंडार डिग्गी उद्यानकी विभाग के नर्सरी का भ्रमण,ली जानकारी*




 दुर्गूकोंदल ।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने  दिन मंगलवार को सेजेस दुर्गूकोंदल में समर कैंप के दौरान संस्था के प्राचार्य  एसडी दास के मार्गदर्शन मे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ईको क्लब के छात्र- छात्राओं को  पर्यावरण सुधार हेतु जानकारी दिया गया l  और इसी बीच   विद्यालय से 1 किलो मीटर समीप  भंडारडिगी के नर्सरी का 

सर्वे/सैर/ भ्रमण कराया गया एवं उद्यानिकी विभाग के नर्सरी के देखरेख करने वाले  शंकरलाल उयके और विजय कुमार नाग  ने सभी बच्चों और शिक्षकों को पेड़-पौधों के बारे में जानकारी दिया गया l और फलदार आम, नीबू, संतरा, चिकु, पेड़-पौधे  की कैसे कलम लगाया जाता है उसका पुरा विस्तारपूर्वक विधी बताया गया l और इन्ही के साथ और भी अन्य पेड़ों के भी जानकारी दिया गया l  और बच्चों को  पशुओं गायों के गोबरों से किस प्रकार से खाद्य बनाकर उसका उपयोग स्कूल गार्डन या पौधों मे उपयोग करने के लाभ बताये l इसके पश्चात संस्था के  एसडी दास जी ने  सभी को कहा की हमे पर्यावरण को बचाने के लिये अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाने चाइये l अपने घर आंगन में थोड़ी सी जगह पेड़ पौधों के लिए रखें। ये हरियाली देंगे, तापमान कम करेंगे, पानी का प्रबंधन करेंगे व सुकून से जीवन में सुख व प्रसन्नता का एहसास कराएंगे। और इस मौके पर संस्था के प्राचार्य  एसडी दास, हरीश नागराज, डिकेश पटेल, अभिनव कुमार, बसंत टोप्पो, दीपा बाउल, छात्र- छात्राएं व नर्सरी के शंकर लाल उयके, विजय कुमार नाग  उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments