Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: शहीद स्मारक समिति द्वारा अमर शहीद खगेंद्र कश्यप के शहादत दिवस मनाया गया

शहीद स्मारक समिति द्वारा अमर शहीद खगेंद्र कश्यप के शहादत दिवस मनाया गया


पिथौरा संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय/






छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के पिथौरा नगर के थाना समीप स्थित शहीद समिति द्वारा जिले के बसना क्षेत्र के अमर शहीद खगेंद्र कश्यप के शहादत दिवस मनाने के साथ-साथ हाल में ही देश व छत्तीसगढ़ के कवर्धा बहपानी में भीषण सड़क हादसे, बेमेतरा के बारुद फेक्ट्ररी मे हुए धमाके, गुजरात के राजकोट में गेमजोन में मृत बच्चे, दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल में सिलेंडर फटने व रेमल चक्रवात के कारण मृत लोगों के साथ अलग-अलग विभिन्न हिस्सों में हुए  घटनाओं में मारे गए दिवंगतों

को श्रद्धांजलि अर्पित दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट मौन धारण कर दिया गया। आपको बता दे बस्तर क्षेत्र नक्सलाइट हमले में शहीद हुए खगेंद्र कश्यप की शहादत दिवस  पर स्मारक समिति द्वारा श्रद्धांजलि दी गई,इस अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा शहीदी गीत व देशभक्ति गीत   के साथ समिति के सदस्यों ने अपने विचार भी रखें । कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश साहू आभार प्रदर्शन रितेश मोहंती के द्वारा किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा पर मुख्य रूप से वर वधु श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी ,रामेश्वर सोनवानी एवं परिवार , प्रेम साहू एसडीओपी, राजेंद्र राजपूत थाना प्रभारी,अनंत सिंह वर्मा ,गुरदीप चावला, रितेश महंती ,सोनू छाबड़ा ,किशोर नायक ,रमेश सोनी, इंद्रजीत सिंहा, शुभम अग्रवाल, अंतर्यामी प्रधान ,कौशल किशोर साहू ,एम के साहू ,सुरेंद्र सलूजा, कृष्ण कुमार शर्मा महाराज, साव हॉस्पिटल ,राजू अजमानी, शेखर नायडू ,सतीश शर्मा, सविता जलक्षत्री ,पत्रकार गौरव चंद्राकर, राजा बाबू उपाध्याय सहित नगर के गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments