Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बालोद के चार गौसेवकों की गिरफ्तारी

लोकेशन बालोद

दीपक देवांगन

बालोद के चार गौसेवकों की गिरफ्तारी से विश्व हिंदू परिषद में आक्रोश, रिहाई के लिए सौंपा गया ज्ञापन, महाराष्ट्र पुलिस ले गई है गिरफ्तार करके, एक पक्षीय कार्रवाई का लगाया गया आरोप


बालोद  बालोद के चा गौ सेवकों पर झूठे आरोप में फसाते हुए महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके ले जाने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में आक्रोश देखने को मिला है। साथ ही इस घटना की  गोसेवकों के बीच काफी निंदा हो रही है तो उनकी रिहाई की मांग उठने लगी है। इस क्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग के द्वारा बालोद एसपी को ज्ञापन देकर मामले में संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ताकि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मामले में एक पक्षीय कार्रवाई ना की जा सके। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के निर्देश पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राज सोनी,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री महेंद्र सोनवानी मोनु,विश्व हिंदू परिषद जिला

की उपस्थिति में बजरंग दल बालोद जिला प्रमुख उमेश कुमार सेन के नेतृत्व में बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है।  

बालोद नगर के गौ सेवको पर हुई कार्यवाही के संबंध में 

बालोद पुलिस अधीक्षक  को ज्ञापन देते हुए कहा गया कि  हमारे नगर बालोद, जिला बालोद के निवासी गौ सेवक अजय यादव, जितेंद्र यादव, कुणाल साहू, आशुतोष कौशिक तथा अन्य के खिलाफ थाना चीचगढ़, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज किया गया है तथा बालोद से उन्हें हिरासत में लेकर महाराष्ट्र के थाना चीचगढ़ में कार्यवाही हेतु ले जाया गया है। जो कि अनुचित है। मामले पर एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है जो कि अमानवीय है। ज्ञात हो कि ये वहीं गौ सेवक हैं जो गौवंश एवं पशुओं की रक्षा हेतु सतत् बालोद जिले में तत्पर रहते है तथा वर्तमान में भी इनके ‌द्वारा जीव कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। एसपी से आग्रह किया गया है कि उक्त मामले पर हो रहे एकपक्षीय कार्यवाही पर संज्ञान लेते हुए मामले की निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने के दौरान विश्व हिंदू परिषद  बजरंग दल के लोगों सहित राज सोनी जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बालोद, महेंद्र मोनू सोनवानी जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद बालोद,उमेश कुमार सेन बजरंग दल बालोद जिला, कुणाल साहू हीरापुर बालोद और सभी बजरंगी भाई उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments