लोकेशन बालोद
रिपोर्टर
संजय कुमार
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेल दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बालीद के निर्देशन में बालोद पुलिस को गिली बड़ी सफलता साइबर क्राईम के गढ़ नवादा बिहार से मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी सोनू कुमार द्वारा थाना दल्लीराजहरा के प्रार्थी से किया था 24,92,000 रु की उगी। आरोपी के कब्जे से 24,00000 (बौबीस लाख रुपये बैंक एटीएम 03 नग, पासबुन बरामद। नगदी बराभव 03 नग मोचाईल फोन,
बिहार का गयादा जिला के ग्राम भारत, शेवापुरा सराय, कतरीसराय, पांची साइबर अपराधी का बड़ा गढ़ माना जाता है जो आस पास के गांव से ठग रोज विहड़ जंगल जाकर बनाते है मोलेभाले लोगों की अपना शिकार।
आरोपी द्वारा कौरियर के नाम पर जीएसटी के नाम पर इंन्कम टैक्स के नाम पर कॉल कर करता है उगी।
बालोद पुलिस द्वारा साइबर सेल एवं थाना राजहरा से विशेष टीम बनाकर आरोपी की तलाश में बिहार के गया एवं नवादा जिला की ओर हुई थी रवाना ।
बालोद पुलिस द्वारा प्रानीण वेशभूषा में जंगल में जाकर आरोपी को पेराबंदी कर पकड़ा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व आम लोगों के नाम, पता, मोबाईल नम्बर दर्शित जाय मी मिला।
आरोपी द्वारा फेक खाता, फेक आधार का इस्तेमाल कर किया या ठगी बालोद पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी साक्य से किया आरोपी को चीन्हित।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शुभम डाकुर पिता स्व. श्री सुरउ राम
ठापूर निवासी पथराटोला याना राजहरा ने दिनांक 22.05.2024 को थाना राजहरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि किसी अज्ञात मोचाईल 6289235775 0 7294007436 धारक द्वारा उसके मोबाईल पर फोन कर मुम्बई मेन कांच से बोल रहा है आपका आरपीआई धार्ज, सीएसटी चार्ज, इनकम टैक्सा याकि है जो जमा नही करने पर आपके खाते का सम्पर्ण राशि सरकारी खाते में चला जायेगा जो वापस नहीं आयेगा कहने पर प्रार्थी अक्षात व्यक्ति के झांचे में आकर दिनांक 17.02.2024 से 06.05.2024 तथा पूपीआई के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के बताये हुए डाली में कुल 24,92,000 रु (चौबिस लाख व्यान्ये हजार) खाम डल्ला गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 145/2024 बारा 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीचया दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग
की मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, श्री एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में सीएसपी राजहरा श्रीमति चित्रा वर्मा व एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में बागा राजहरा को अपराध क्रमांक 145/2024 पाना 420. भावांचे 66 डी आईटी एक्ट के अज्ञात
आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालीय व थाना राजहरा के द्वारा अज्ञात आरोपी के संदय में तकनीकी साम्य, बैंक डिटेल, केवायसी डिटेल, बैंक एटीएम सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर आरोपी का लोकेशन मवादा बिहार का होना पाना गया।
आरोपी के पतासाजी हेतु सीएसपी राजहरा श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी
राजहरा श्री सुनील तिथी के हमराह सायबर सेल व थाना राजहरा से 05 सदस्यीय विशेष टीम बना कर जारीषी पतासाजी हेतु बिहार रवाना किया गया था। टीम द्वारा नया विहार जाकर खाता व आधार की
जानकारी जैने पर वहां आतात आरोपी के दिये निताल पर जाने से उसलाई होना पाया गया । खाता धारक के आधार व बैंक में संबंधित कोई भी वहां नही द्वारा जिला नवादा शेखपुरा एवं जिला नांलदा धरविगा जाकर वहां पर लगे एटीएम मशीन से सीसीटी प्राप्त किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने टीम द्वारा चैन्य किया गय जिसके बाद भी आरोपी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। टीम द्वारा दगी करने वाले. संदिला गांध कर पता करने पर आप महस्त, भेषपुरा सराफ, कतरीसराय, पांची के पूड उग इस प्रकार के ही करते है भला। हीम द्वारा जिला नवाया थाना शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम भारत के हित जंगल में बाण देहभूम स्वर पर आरोपों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रापण किया गया। एटीएम से प्राप्त सोगी टे कर आरोपी के संबंध में पतातलाम का प्रयास किया गया । किन्तु आरोपी के संबध में मुरत नहीं था। तब टीम द्वारा जंगल की ओर जाकर वंहा से चीन लोगों से पूछवास करने पर सीसीटीवी भुटेर में जानकर आरोपी धोनू कुमार पिता रविभूषणभूमिपार उम्र 19 साल पता शाम महन्त चानः शाहपुर जिल्वारा वितर को बिहाड़ जंगल से टीग द्वारा पेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने कथन में बताया कि उनके द्वारा पार्टी सि से पश्चिम बंगाल से सिमकार्ड खरीद कर और धाम डेला विश्ा गया में फर्जी बैंकता पाध्यय से अलीसगढ़ का मोचाईल नम्बर प्राल कर उन्हें किसी भी प्रकार से ही करता है। और ताकि शेखपुरा व बरवा के एएम में गवर पोखाधड़ी में प्राप्त रकम को अपने पर के आलमारी में सुरत स्याहै। आरोपी में निजांनी पर टीम द्वारा स्थानीय काना शाहपुर से मदद लेकर रेड कार्यवाही कर आरोविधिल जपत किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग मोच्र्यंत जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी के नाम पताः-
1. सोनू कुमार पिता रविभूषण भूमियार उम्र 19 साल पता ग्राम महरत बाना शाहपुर निला नकया विहार। जप्त मशरूका 24 लाख (नगदी चौबीस लाख रुपये), 03 नग मोबाईल किमती 1 ताख कुल र मशरूका 25 लाख।
उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी में विशेष भूमिकाः-
नवादा बिहार जाने वाली टीम का नाम याना प्रभारी राजहरा निरीक्षक श्री सुनील तिर्की सक्उग्रर्शन कांताराम पिलेन्द्र प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक पूरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही है।
तकनीकी टीम प्रभारी सापचर सेल श्री जोगेन्द्र साहू, आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक मिचलेश कवर, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक गुलझारी साहू, आरक्षक विपिन गुप्ता।
0 Comments