लोकेशन बालोद
संजय कुमार
स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के लगातार 68 वें सप्ताह पर प्रदेश संरक्षक प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन पर आदर्श नगर दुर्ग के महामृत्युंजय उद्यान में सघन पौधारोपण किया गया एवं उद्यान में पड़े हुए कचरे को भी साफ किया गया तथा झिल्ली, कागज,पॉलिथीन आदि को उठाकर एक गंतव्य स्थान पर रखा गया। वहां के रहवासियों से अपील भी किया गया की उद्यान में स्वच्छता बनाए रखें और पौधे की देखभाल करें उसको नुकसान ना पहुंचाएं।इस उद्यान में 15 पौधे सुरक्षा घेरे के अंदर लगाए गए। इसमें नीम,पीपल,करंंज,सीताफल, अमरूद,आंवला,पारिजात,जामुन के पौधे शामिल हैं।इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के कर्मठ सदस्य सुरेंद्र चंद्राकर जी ने ली। इस अभियान में समिति के
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,संयोजक ऋषि प्रसाद देशमुख,सुरेंद्र साहू,उमेद साहू,भानु सिंह साहू,उपासना साहू,सोनाली शिंगणे,जयेश शिंंगणे,हामेश्वर देशमुख,सुुभद्रा साहू,राजीव अग्रवाल,सुदीप अग्रवाल,श्वेता जैन,गोपाल चोपकर शामिल हुए।
0 Comments