Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगांव करियाटोला नहर नाली शराब भट्टी रोड के पास घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही

डोंगरगांव करियाटोला नहर नाली शराब भट्टी रोड के पास घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही 

👉 अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री के जुर्म मे आदतन आरोपी नासिर उर्फ़ नवसाद खान 

2. गोपेश्वर साहू पिता छन्नू साहू को शराब बिक्री करने हेतु शराब पर‍िवन कर रहा था , 

👉 आबकारी अधिनियम के तहत आरोपीगणों के पास से एक नीला रंग के कपड़ा के थैला जिसमे प्रीमियम राजश्री मसाला लिखा हुआ है के अंदर 106 नग पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब छ0ग0 निर्मित प्रत्येक में 180ML भरा हुआ शीलबंद हालत में, कुल लिटर 19.080 ML बल्क लिटर कीमती 09,540 /- रपये एवं एक नग बजाज पल्सर एन.एस मोटरसायकल संतरा काला रंग का इस्त्माली जिसका नं0 CG06 GX 5668 कीमती 60,000/- रूपये है | कुल जुमला 69,540/- रूपये को जप्त किया गया है । 



थाना डोंगरगांव – दिनांक 08.06.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव,  दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 07.06.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सुचना के आधार पर थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम सउनि देवकुमार रावटे ,आर0 क्रमांक 960 गौरव शेंडे, आर0 1252 दीपक जाटवार, सायबर सेल के आर0 क्रमांक 1455 हरीश ठाकुर आर0 1494 जीवन लाल ठाकुर की टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेडकार्यवाही किया गया , रेडकार्यवाही के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपीगणों 1. नासिर उर्फ़ नवसाद खान पिता यासीन खान उम्र 37 साल वार्ड नं0 01 बडभूम 2. गोपेश्वर साहू पिता छन्नू साहू उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 09 ग्राम बडभूम थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव  के पास एक नीला रंग के कपड़ा के थैला जिसमे प्रीमियम राजश्री मसाला लिखा हुआ है के अंदर 106 नग पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब छ0ग0 निर्मित प्रत्येक में 180ML भरा हुआ शीलबंद हालत में, कुल लिटर 19.080 ML बल्क लिटर कीमती 09,540 /- रपये एवं एक नग बजाज पल्सर एन.एस मोटरसायकल संतरा काला रंग का इस्त्माली जिसका नं0 CG06 GX 5668 कीमती 60,000/- रूपये है | कुल जुमला 69,540/- रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिर0 की कार्यवाही कर अप0 पंजी0 कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी को दिनांक 08.06.24 को मान0 न्यायालय ज्युडिशियल रिंमांड पर पेश किया गया ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments